Indian Railways news: आज सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरेगी मेमू स्पेशल ट्रेन, इसमें सफर करने के लिए पूरी करें यह प्रक्रिया

Indian Railways news समस्तीपुर से सुबह 600 बजे खुलेगी। करपुरीग्राम खुदीराम बोस पूसा ढोली सीहो सिलौत नारायणपुर अनंत होते हुए मुजफ्फरपुर सुबह 715 बजे आएगी। 5 मिनट ठहराव के बाद रामदयालु नगर गोरौल भगवानपुर होते हुए सोनपुर जाएगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:18 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:08 PM (IST)
Indian Railways news: आज सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरेगी मेमू स्पेशल ट्रेन, इसमें सफर करने के लिए पूरी करें यह प्रक्रिया
इसमें यात्री सीट बुक करा कर सफर कर सकते हैं।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Indian Railways news: लॉकडाउन के अब धीरे धीरे रेल परिचालन सामान्य होता जा रहा है। अब रेलवे ने समस्तीपुर से सोनपुर के बीच में मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 23 अक्टूबर से चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे ने सूची जारी कर दी। सोनपुर मंडल को ट्रेन तैयार कर चलाने का आदेश दिया। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के डिमांड पर मेमू स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है। खासकर त्योहारों को देखते हुए यात्री इसकी काफी जरूरत महसूस कर रहे थे। इसके आरंभ हो जाने से लोकल यात्रा करने वालों की परेशानी में कमी होगी। समस्तीपुर से सुबह 6:00 बजे खुलेगी। करपुरीग्राम खुदीराम बोस पूसा, ढोली, सीहो, सिलौत, नारायणपुर अनंत होते हुए मुजफ्फरपुर सुबह 7:15 बजे आएगी। 5 मिनट ठहराव के बाद रामदयालु नगर, गोरौल, भगवानपुर होते सोनपुर जाएगी। इसमें यात्री सीट बुक करा कर सफर कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी