indian railways news : आज से मिथिला व बाघ एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, जानिए पर्व के इस मौके पर रेलवे ने और किन-किन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया

indian railways news अप व डाउन मिथिला एक्सप्रेस अप व डाउन बाघ एक्सप्रेस अप व डाउन न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस एर्नाकुलम एक्सप्रेस अप व डाउन सियालदह से जयनगर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 20 अक्टूबर से चलने लगी हैं। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 12:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 12:16 PM (IST)
indian railways news : आज से मिथिला व बाघ एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, जानिए पर्व के इस मौके पर रेलवे ने और किन-किन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया
सफर करने के लिए यात्रियों को रेलवे के नियमों के अनुसार सफर में किराया भी अदा करना होगा।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। स्थानीय रेलवे जंक्शन से होकर गुजरने वाली मिथिला, पूर्वांचल व बाघ एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का आज से परिचालन शुरू हो गया है। रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों की लिस्ट को जारी कर दिया है। सोनपुर व समस्तीपुर मंडल ने इससे जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली हेैं। ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी। इन सभी ट्रेनों को पूजा स्पेशल ट्रेनों के नाम से चलाया जा रहा है। इनमें सफर करने के लिए यात्रियों को रेलवे के नियमों के अनुसार सफर में किराया भी अदा करना होगा। 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि अप व डाउन मिथिला एक्सप्रेस , अप व डाउन बाघ एक्सप्रेस, अप व डाउन न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, एर्नाकुलम एक्सप्रेस, अप व डाउन सियालदह से जयनगर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 20 अक्टूबर से चलने लगी हैं। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही नई दिल्ली से जयनगर के बीच 04092 पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह 21 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। मुजफ्फरपुर से दिल्ली के बीच 04029 सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेंगी।

chat bot
आपका साथी