Indian Railways News: मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 जुलाई से, यह होगा रूट

IRCTCIndian Railways 05903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन डिब्रूगढ़ से पांच जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को होगा। वहीं 05904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन चंडीगढ़ से सात जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:12 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:12 AM (IST)
Indian Railways News: मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 जुलाई से, यह होगा रूट
यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। प्रतीकात्मक फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। IRCTC,Train between Muzaffarpur and Chandigarh: कोरोना संक्रमण के कम होते ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने लगा है। यात्रियों की सुविधा के लिए रोज कोई न कोई नई ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा रेलवे की ओर से की जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए अब 05903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन डिब्रूगढ़ से पांच जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को होगा। वहीं, 05904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन चंडीगढ़ से सात जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को डिब्रूगढ़ से 08.05 प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया, सिमालगुड़ी, मरियानी, फुरकेङ्क्षटग, दीमापुर, दीफू, लमडिंग, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगडिय़ा, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर तथा अंबाला कैंट से छूटकर13.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 05904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन चंडीगढ़ से 23.20 बजे प्रस्थान उपरोक्त रास्ते से होते हुए तीसरे दिन सुबह 7.55 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। वहीं, पूर्व रेलवे की ओर से मालदा एवं भागलपुर से आनंद विहार के लिए दो साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। दोनों ट्रेन भागलपुर, जमालपुर, किऊल, पटना, डीडीयू, वाराणसी, लखनऊ होते हुए आनंद विहार तक जाएगी।

स्टेशन के यात्री विश्रामालय में टपक रहा छत का पानी

जासं, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर स्टेशन के यात्री विश्रामालय का बुरा हाल है। छत से पानी टपक रहा है। बेड-बिस्तर खराब होने के साथ कमरे भी जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। छत की मरम्मत नहीं की जा रही। इससे छत कमजोर होकर गिर भी सकता है। स्टेशन के सफाई कर्मी बारिश के पानी निकालते परेशान हैं। छत से पानी टपकने के कारण यात्री ठहरना नहीं चाहते। इससे रेलवे को प्रतिदिन राजस्व की क्षति हो रही है।

chat bot
आपका साथी