थरुहट में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, मतदाताओं के नब्ज टटोलने में लगे भावी प्रत्याशी

बगहा। सूबे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 12:18 AM (IST)
थरुहट में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, मतदाताओं के नब्ज टटोलने में लगे भावी प्रत्याशी
थरुहट में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, मतदाताओं के नब्ज टटोलने में लगे भावी प्रत्याशी

बगहा। सूबे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है। मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के बाद ही हरनाटांड़ सहित थरुहट के ग्रामीण इलाकों में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। संभावित उम्मीदवार जहां मतदाताओं के नब्ज टटोलने में लगे हुए हैं। वहीं कुछ भावी प्रत्याशी चुनाव के नियम कानून समझने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। गौरतलब हो कि छह पदों के लिए ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव होने हैं। इनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के पद शामिल हैं। जिसके तिथि की घोषित कर दी गई है। चुनाव 11 चरणों में होंगे, मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी होते ही सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। गांवों में बढ़ा दुआ सलाम का सिलसिला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की डुगडुगी मंगलवार को बजते ही चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रखने वाले लोगों का जन संपर्क भी तेज हो गया है। येन केन प्रकारेण जीतने की चुनावी बिसात भी बिछाई जाने लगी है। चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से लगभग सभी पंचायतों में रणनीति बनाने की कवायद शुरू हो गई है। तमाम तरह के हथकंडे अपनाने की तैयारी के साथ साथ विभिन्न बिदुओं पर चर्चा होने लगी है। दुआ सलाम का सिलसिला भी बढ़ गया है। रात में अलग-अलग गांवों में पार्टी आयोजित करने की तैयारी भी शुरू हो गई है। जबकि इनके अलावा क्षेत्र के लोग भी गांवों में बैठकर चर्चा विमर्श कर रहे हैं। वर्तमान से लेकर भूत भविष्य तक कि चर्चा में जुटे हुए हैं। गौरतलब हो कि बगहा दो प्रखंड में पांचवें चरण में पंचायत चुनाव है। जिसके लिए हरनाटांड़ सहित थरुहट क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संभावित प्रत्याशियों की चहलकदमी काफी तेज हो गई है। मुखिया व बीडीसी अपनी पंचायतों में जा रहे हैं। जबकि, जिला परिषद क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में बीते छह माह से लगे लोग पूरी तरह कमर कस कर पोस्टर बैनर का बयाना देने निकल गए हैं। मालूम हो कि कल तक प्रखंड तक नहीं पहुंचने वाले लोग अब क्षेत्र की जनता के कार्यों को पूरा करने के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाने लगे हैं। जिससे क्षेत्र की जनता भी इस मौके को बखूबी भुना रही है।

chat bot
आपका साथी