Sheohar News: लोजपा नेता सह मुखियापति नसीर अहमद समेत 32 लोग जिलाबदर

Sheohar News डीएम सज्जन राजशेखर ने की जिलाबदर की कार्रवाई 17 फरवरी तक के लिए किया जिलाबदर चंपारण सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के लिए किया जिलाबदर श‍िवहर ज‍िले में पंचायत चुनाव को देखते हुई कार्रवाई ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 03:20 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 03:20 PM (IST)
Sheohar News: लोजपा नेता सह मुखियापति नसीर अहमद समेत 32 लोग जिलाबदर
श‍िवहर ज‍िले में पंचायत चुनाव को लेकर हुई कार्रवाई। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

शिवहर, जासं। पंचायत चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था की बहाली को लेकर डीएम सज्जन राजशेखर ने 32 लोगों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है। इसके तहत 17 फरवरी तक 32 लोग जिले से बाहर रहेंगे। इस अवधि में जिलाबदर किए गए लोगों को सीतामढ़ी, चंपारण और मुजफ्फरपुर के थानों में हाजिरी लगानी होगी। जिन लोगों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है उनमें लोजपा नेता सह बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे मो. नसीर अहमद उर्फ लालजी भी शामिल है।

नसीर अहमद को सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाने के लिए जिलाबदर किया गया है। नसीर की पत्नी धनकौल पंचायत से निवर्तमान मुखिया है। वहीं पंचायत चुनाव में प्रत्याशी भी है। हालांकि, नसीर के खिलाफ की गई कार्रवाई से उनके समर्थकों में रोष है। उधर, डीएम ने तरियानी थाना के औरा मलिकाना के मनोज पटेल को मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना, कुशहर निवासी मुकेश कुमार व कुशहर निवासी रणधीर कुमार को सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना,वृंदावन शेख टोली निवासी विनोद सहनी को पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना,कुशहर निवासी जगदीश पासवान को सीतामढ़ी के परसौनी थाना, लदौरा निवासी वंशी राय, कोलसो मोतनाजे निवासी चुनचुन राय व हिरम्मा थाना के हिरौता निवासी शिवनाथ प्रसाद यादव उर्फ नेता को मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना, शिवहर थाना के फतहपुर निवासी नागेंद्र सिंह उर्फ रूपन सिंह, शाहपुर निवासी संजय सहनी, मिर्जापुर धोबाही निवासी सुरेश भगत, शाहपुर निवासी जितेंद्र सहनी व जाफरपुर निवासी नितेश गिरि उर्फ निकेश को सीतामढ़ी के परसौनी थाना, बिसाही निवासी राजन साह को सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना, पिपराही थाना के मेसौढ़ा निवासी फूल बाबू साह व ताराचंद साह, बसहिया टोला गढ़वा निवासी रूप लाल राम को सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना, धनकौल निवासी मो. नसीर अहमद उर्फ लाल जी व रतनपुर निवासी संजय कुमार गुप्ता को परसौनी थाना पुरनहिया प्रखंड के चिरैया निवासी दिनेश पंडित, दोस्तिया दक्षिणी निवासी अनिष कुमारसुनील राउत उर्फ डाक्टर, दोस्तिया दक्षिणी के राम पुकार दास को सीतामढ़ी के रीगा थाना, पिपराही थाना के पकड़ी निवासी रामेश्वर राय, महुआवा निवासी शफी आलम उर्फ बच्चू, शाकिर उर्फ पप्पू, मीनापुर बलहा निवासी विनय साह व हरकरवा निवासी पवन साह को सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना के लिए जिलाबदर किया गया है। परसौनी पुरनहिया थाने के दोस्तिया निवासी इंदल महतो, दोस्तिया दक्षिणी के वीरेंद्र साह, सलाउद्दीन व मो. शाहीद को सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना के लिए जिलाबदर किया गया है।

chat bot
आपका साथी