समस्तीपुर में जनवादी लेखक संघ का 10वां राज्य सम्मेलन 30 से, सांगठनिक सत्र का भी आयोजन

जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव चर्चित युवा कवि कुमार विनीताभ ने बैठक में उपस्थित होकर अपने अनुभव साझा किया। उद्घाटन जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय उप महासचिव और हिंदी पत्रिका आलोचना के संपादक डा. संजीव कुमार कुमार करेंगे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:39 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:39 AM (IST)
समस्तीपुर में जनवादी लेखक संघ का 10वां राज्य सम्मेलन 30 से, सांगठनिक सत्र का भी आयोजन
वर्तमान दौर की चुनौतियां और लेखकीय दायित्व विषय पर विचार-गोष्ठी का होगा आयोजन। फोटो- जागरण

समस्तीपुर, जासं। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन में जनवादी लेखक संघ की बैठक हुई। इसमें आगामी 30 व 31 अक्टूबर को संघ के 10वें राज्य सम्मेलन की सफलता को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्षता स्वागत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शाह जफर इमाम ने की। संचालन सचिव डा. रामदेव महतो ने किया। जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव चर्चित युवा कवि कुमार विनीताभ ने बैठक में उपस्थित होकर अपने अनुभव साझा किया। 

उद्घाटन जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय उप महासचिव और हिंदी पत्रिका आलोचना के संपादक डा. संजीव कुमार कुमार करेंगे। सम्मेलन के पहले दिन वर्तमान दौर की चुनौतियां और लेखकीय दायित्व विषय पर विचार-गोष्ठी होगी। इसमें जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिंदी के मशहूर कहानीकार डा. असगर वजाहत, पूर्व सांसद और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, झारखंड राज्य अध्यक्ष डा. अली इमाम खां, कोलकाता विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. राम आह्लाद चौधरी, हिंदी के सुविख्यात कवि आलोक धन्वा और उत्तर प्रदेश जलेस के सुधीर सिंह वक्ता के रूप में शामिल होंगे। प्रथम दिन ही संध्या छह बजे से कवि सम्मेलन-मुशायरा भी होगा। दूसरे दिन 31 अक्टूबर को सांगठनिक सत्र होगा जिसमें सिर्फ सदस्यों की ही भागीदारी होगी। मौके पर रामदेव राय, डा. तारकेश्वर पंडित, डा. अरुण अभिषेक, कासिम सबा, चंदेश्वर राय, शंभू कुमार पांडेय, राम प्रकाश यादव, कृष्ण कुमार सिन्हा, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, रघुनाथ राय, उपेंद्र राय, सत्य नारायण सिंह, रामाश्रय महतो, नीलम देवी, मृदुला कुमारी, मनोज कुमार गुप्ता ने सम्मेलन की सफलता को लेकर अपना सुझाव दिया। 

chat bot
आपका साथी