मुजफ्फरपुर के तुर्की में चोर का शोर मचा पुलिस पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त

तुर्की ओपी के चढ़ूआ में सोमवार की रात मारपीट मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने चोर-चोर का शोर मचाकर पुलिस वाहन पर पथराव किया जिसमें पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:30 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:30 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के तुर्की में चोर का शोर मचा पुलिस पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त
मुजफ्फरपुर के तुर्की में चोर का शोर मचा पुलिस पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त

मुजफ्फरपुर। तुर्की ओपी के चढ़ूआ में सोमवार की रात मारपीट मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने चोर-चोर का शोर मचाकर पुलिस वाहन पर पथराव किया जिसमें पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों वाहनों का शीशा टूट गया। ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस बैरंग चढ़ूआ माई स्थान से लौट गई। उसके बाद पुलिस चढ़ूआ बाजार स्थित समीप रास्ता विवाद के आरोपितों को गिरफ्तार करने पहुंची। यहा से रामावतार सिंह, पप्पू कुमार राम समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। टीम का नेतृत्व डीएसपी अभिषेक आनंद कर रहे थे। उनके साथ सदर अंचल ए के पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश कुमार एवं तुर्की ओपी प्रभारी रामविनय कुमार थे। दुर्गा पूजा के मौके पर तुर्की स्टेशन समीप सास्कृतिक कार्यक्रम में श्रीनारायण महतो एवं मुरारी कुमार समेत अन्य लोगों के बीच मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें दोनों पक्षों के 14 लोग आरोपित थे। इन्हीं आरोपितों को गिरफ्तार करने पुलिस सोमवार की देर रात लगभग एक बजे रात में चढ़ूआ माई स्थान पहुंची थी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपितों के स्वजनों एवं ग्रामीणों ने चोर- चोर का शोर मचा दिया। अंचल पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश कुमार ने बताया कि पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीणों ने चोर- चोर का शोर मचाते हुए आरोपितों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने लगे जिसमें पुलिस के दो वाहनों का शीशा टूट गया। सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। उधर, ओपी प्रभारी रामविनय कुमार ने बताया तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी