मुजफ्फरपुर में विदेश जाने के लिए टीका लगवाने वालों की उमड़ रही भीड़

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.एके पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन 80 से सौ लोग टीका लगवाने के लिए अनुमति लेने पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार ऐसे लोग साहेबगंज मीनापुर मोतीपुर औराई कटरा इलाके के ज्यादा आ रहे है। इनमें सबसे अधिक खाड़ी देश में जाने वाले हैैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 11:48 AM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 11:48 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में विदेश जाने के लिए टीका लगवाने वालों की उमड़ रही भीड़
विदेश जाने वाले 84 के बदले 28 दिन में ही ले सकते दूसरी डोज।

मुजफ्फरपुर, जासं। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में विदेश जाने वाले कोरोना का टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैैं। इसके लिए विशेष निबंधन व दवा का प्रबंधन किया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.एके पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन 80 से सौ लोग टीका लगवाने के लिए अनुमति लेने पहुंच रहे हैं। सबको टीका लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ऐसे लोग साहेबगंज, मीनापुर, मोतीपुर, औराई, कटरा इलाके के ज्यादा आ रहे है। इनमें सबसे अधिक खाड़ी देश में जाने वाले हैैं।

बच्चा वार्ड बंद रहने पर सीएस ने मांगा जवाब

सदर अस्पताल में दो साल से बच्चा वार्ड में ताला बंद होने पर सिविल सर्जन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है। सिविल सर्जन डा.विनय कुमार शर्मा ने उपाधीक्षक को पत्र लिखकर दो दिनों में जवाब मांगा है। वहीं अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि किस परिस्थिति में पांच लाख का आवंटन मिलने के बाद दो साल में बच्चा वार्ड बनकर तैयार नहीं हुआ। उन्होंने पूछा कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आवंटन हुआ वह कहां खर्च किया गया और किस परिस्थिति में उसमें अब तक ताला बंद है। सीएस ने कहा कि पांच शिशु रोग विशेषज्ञ हैं, फिर भी अस्पताल से बच्चा इलाज के बगैर लौट जाना दुखद है। सीएस ने कहा कि रिपोर्ट आने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

मनियारी अस्पताल का राज्यसभा सदस्य ने किया निरीक्षण

मनियारी (मुजफ्फरपुर), संस : महंत दर्शन दास अस्पताल, मनियारी का निरीक्षण राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने किया। चैनपुर बंगरा मदरसा चौक पर पैक्स अध्यक्ष मो. इफ्तखार आलम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। अस्पताल में डाक्टर, कर्मचारी एवं लोगों से मुलाक़ात कर स्वास्थ्य सेवा पर चर्चा की। लोगों की मांग पर जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री, प्रधान सचिव, मुख्य सचिव बिहार से मिलकर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में अस्पताल का खुलना सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय क़दम है। कहा कि वैक्सीन का सबसे ज्यादा आवश्यकता घर की महिलाओं को है। महिलाओं को वैक्सीन लेने के लिए आगे आना चाहिए ताकि उनका परिवार सुरक्षित रहे। उनके साथ भाजपा प्रदेश पदाधिकारी शशिरंजन, अफरोज आलम, रंजन, आफताब आलम गुड्डू, अबुल बरकात, मोशरफ, आदर्श ठाकुर, चंदन सहनी, शांतनु तिवारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी