मोतिहारी में लापरवाह पिकअप वैन चालक ने तोड़ दिए दो युवाओं के अरमान, दो युवक की मौत

सेना में बहाली के लिए प्रतिदिन सुबह में लगाते थे दौड़ घर से निकलते ही कुछ दूरी पर चली गई दोनों युवकों की जान गांव व घर-परिवार में मचा कोहराम जितेंद्र की पत्नी व बचों का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:31 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:31 PM (IST)
मोतिहारी में लापरवाह पिकअप वैन चालक ने तोड़ दिए दो युवाओं के अरमान, दो युवक की मौत
प‍िकअप की चपेट में आने से दो युवकों की मौत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पूर्वी चंपारण, जासं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव में लापरवाह पिकअप वैन चालक ने न सिर्फ दो युवाओं की असमय जिंदगी की डोर को तोड़ दिया बल्कि उनके अंदर उमड़ते घुमड़ते अरमानों का भी गला घोट दिया। दोनों युवक सेना में बहाली के लिए प्रतिदिन सुबह में दौड़ लगाते थे । दोनों युवक दौड़ लगाने के लिए अभी घर से निकले ही थे कि कुछ दूरी पर पिकअप वैन उनकी मौत बनकर आ रहा था , जिसकी चपेट में वे लोग आ गए। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है । वहीं घर-परिवार में कोहराम मचा है । जितेंद्र की पत्नी व ब'चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है । अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद जब युवकों का शव घर पहुंचा तो स्वजनों व ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । वहीं दोनों युवकों के परिवार में मातम छाया है । जितेन्द्र पंडि़त के पड़ोसी नरेश कुमार ने बताया कि जितेन्द्र भी नौकरी की चाहत में था । जितेन्द्र की विधवा पूनम देवी व पुत्री सलोनी कुमार के अलावा एक दुधमुंही ब'ची भी है । वह अपने परिवार में चार भाईयों में सबसे बडा था । वह स्वयं कमा कर परिवार का भरण पोषण करता था । पिता चिरकुट पंडित का भी रो रो कर हाल बेहाल है । वहीं जख्मी उज्जवल का अभी इलाज चल रहा है । उज्जवल ने बताया कि गांव के कई युवक सेना में नौकरी के लिए रोज सुबह में दौड लगाते है । इसी क्रम में आज सुबह भी निकले थे कि अज्ञात पिकअप वैन ने कुचल दिया । प्रतिदिन वर्जिश से युवक तैयारी करते हैं। सोनू के पिता मनोज कुमार ने बताया है कि उनका पुत्र सेना में नौकरी पाकर देश की सेवा करना चाहता था, लेकिन वह यह भावना लिए इस दुनिया से सदा के लिए से चला गया ।

chat bot
आपका साथी