मोतिहारी में भाजपा नेता को मारने आए थे बदमाश, नहीं मिले तो तीनों भतीजों का मारी गोली, एक की मौत

मृतक के चाचा सह भाजपा नेता राजेंद्र सहनी को मारने आए थे बदमाश नहीं मिलने पर तीनों भतीजे को मार दी गोली घटनास्थल से छह जिंदा बम छह कारतूस लोहे का रॉड व लाठी-डंडा आदि बरामद सूचना पर पहुंचे राज्य सरकार के गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:27 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:49 AM (IST)
मोतिहारी में भाजपा नेता को मारने आए थे बदमाश, नहीं मिले तो तीनों भतीजों का मारी गोली, एक की मौत
घटनास्थल पर पहुंचे गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार व अन्य। जागरण

पूर्वी चंपारण, जासं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट के समीप मठिया गांव में अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की मध्य रात के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन लोगों को गोली मार दी। इसमें नंदलाल सहनी (22) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके भाई कृष्णा सहनी और कन्हैयालाल सहनी को शहर के प्रसिद्ध सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से छह जिंदा बम, छह कारतूस, लोहे का रड व लाठी आदि भी बरामद किया गया है। बताया जाता है कि अपराधी मृतक के चाचा इलाके में नेताजी के नाम से चर्चित प्लाईवुड व्यवसायी राजेंद्र साहनी उर्फ छोटू सहनी की हत्या की नीयत से आए थे। वे घर में सोये थे। इस कारण बदमाशों ने उनके तीन भतीजों को गोली मार दी। जान बचाने के लिए बाद में राजेंद्र सहनी छत से कूदकर भाग निकले। इसमें उनका पैर भी टूट गया, जिससे वे भी जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर राज्य के गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही मृतक के परिवारों को सांत्वना भी दी और कहा कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी। मृतक के चाचा भाजपा के पंचायतस्तरीय कार्यकर्ता भी है। इस बीच सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि बरामद बम को निष्क्रिय करने के लिए विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया है। मामले में स्थानीय थाने की पुलिस छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी