पूर्वी चंपारण में अपराधियों ने बाइक की डिक्की से 49 हजार रुपये उड़ाए

East Champaran पूर्वी चंपारण में बदमाश ने बाइक की डिक्की से 49 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। बैंक कस्टमर पंजाब नेशनल बैंक से रुपये की निकासी कर पासबुक व एटीएम डिक्की में ही रखा था। बदमाशों ने मौका देखकर रुपये निकालकर फरार हो गए।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:46 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में अपराधियों ने बाइक की डिक्की से 49 हजार रुपये उड़ाए
पूर्वी चंपारण में बदमाशों ने बाइक की डिक्की से रुपये लेकर फरार हो गए। प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण, जासं।  नरकटियागंज पुरानी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक के पास खड़ी की गई बाइक की डिक्की तोड़कर अपराधियों ने गुरुवार की शाम 49 हजार रुपये उड़ा लिया है। डिक्की से पासबुक और एटीएम भी गायब कर दिया गया है। मामले में मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी धुरी महतो ने शिकारपुर पुलिस को बताया है कि वह नरकटियागंज पैसा निकालने के लिए आया। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पैसे की निकासी की और पासबुक व एटीएम समेत पैसे को डिक्की में रखा। इसके बाद इलाज कराने के लिए बाजार समिति रोड अवस्थित एक निजी क्लीनिक में पहुंचा। वहां बाइक खड़ी कर दी और चिकित्सक से दिखाने के लिए अंदर चला गया। जब चिकित्सक के पास से वापस लौटा तो पाया कि उसके बाइक की डिक्की खुली हुई है। पैसा के साथ-साथ एटीएम और पासबुक भी उड़ा लिया गया है। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो सभी खुद से तहकीकात करने लगे। इसके बाद वह व्यक्ति शिकारपुर थाना पहुंचा और पुलिस को मामले में एक आवेदन दिया। पुलिस पदाधिकारियों को अपराधियों द्वारा तोड़ी गई वह डिक्की भी दिखायी। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस बल को भेजकर आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

chat bot
आपका साथी