Darbhanga News: लड़की ने किया अंतरजातीय विवाह, उसके परिवार पर आई आफत, मोहल्ले के लोगों ने किया सामाजिक बहिष्कार

दरभंगा के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के अस्थुआ गांव की एक लड़की के लिए अंतरजातीय विवाह करना महंगा पड़ गया है। कतिपय ग्रामीणों ने युवती के भाई के साथ की मारपीट घर से निकाल जड़ दिया गांव में काम देने से भी किया इन्कार।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:27 PM (IST)
Darbhanga News: लड़की ने किया अंतरजातीय विवाह, उसके परिवार पर आई आफत, मोहल्ले के लोगों ने किया सामाजिक बहिष्कार
दरभंगा में अंतरजातीय विवाह करने पर लड़की के परिवार का सामाजिक बहिष्कार

दरभंगा, जेएनएन। सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के अस्थुआ गांव की एक लड़की के लिए अंतरजातीय विवाह करना महंगा पड़ गया है। सबसे बड़ी आफत उसके परिवार पर आ गई है। गांव के संबंधित मोहल्ले के लोगों ने उसके पिता व अन्य स्वजनों का सामाजिक बहिष्कार कर कर दिया है। इस शादी के कारण युवती के भाई के साथ मारपीट की गई। साथ ही उसकी बाइक भी छीन ली गई। घटना को लेकर लड़की के  पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

 लड़की के पिता ने स्थिति को  बिगड़ता देख पुलिस को सूचना दी। मामले में गांव के ही नागेंद्र यादव, संदीप यादव, बल्ली यादव, नवल यादव, हरी यादव, राजेश यादव, दिलीप दास, मुकेश यादव, कुनकुन यादव को आरोपित किया है। कहा कि उनके पुत्र को घेरकर आरोपितों ने मारपीट की। इसके बाद उसकी बाइक छीन ली। इसके बाद घर में घुसकर सभी को बाहर निकाल दिया। इसके बाद घर में ताला मार दिया। आरोपित लोग गांव में किसी के यहां काम नही करने देते हैं। यहां तक कि आटा चक्की में गेहूं पिसाने और दूध वाले को दूध देने से भी मना कर दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी