यदि आपके खाते ग्रामीण बैंक में हैं तो आज ही निपटा लें सभी काम, चार दिनों तक ठप रहेगा कार्य

26 को चौथे शनिवार व 27 को रविवार की वजह से बंदी है। वहीं 28 व 29 को हड़ताल का आह्वान किया गया है। 18 जिलों में कार्यरत ग्रामीण बैंक की शाखाओं पर इसका असर पड़ेगा। बैंक में 10वें द्विपक्षीय वेतन समझौता के अनेकों प्रावधान लागू नहीं किया गए हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:58 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:46 PM (IST)
यदि आपके खाते ग्रामीण बैंक में हैं तो आज ही निपटा लें सभी काम, चार दिनों तक ठप रहेगा कार्य
26 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार एवं 27 को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं में शनिवार से मंगलवार तक काम नहीं होंगे। 26 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार एवं 27 को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही बैंक कर्मियों द्वारा 28 एवं 29 सितंबर को आहूत हड़ताल की वजह से बैंकों में ताला लटका रहेगा। उत्तर बिहार के 18 जिलों में कार्यरत ग्रामीण बैंक की शाखाओं पर इसका असर पड़ेगा। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के अध्यक्ष डीएन त्रिवेदी ने बताया कि प्रबंधन के नकारात्मक रवैये के खिलाफ ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर एसोसिएशन व इम्पलाईज एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से भारत सरकार वित्तीय मंत्रालय व नाबार्ड प्रधान कार्यालय को सूचित किया है कि जहां व्यावसायिक बैंकों में 11 वें द्विपक्षीय वेतन समझौता लागू होने जा रहा है वहीं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में 10वें द्विपक्षीय वेतन समझौता के अनेकों प्रावधान लागू नहीं किया गए हैं। बीमा आधारित चिकित्सा योजना एवं लागू नहीं की गई है। जबकि दूसरे ग्रामीण बैंकों में सारी सुविधाएं लागू कर दी गई हैं।  

chat bot
आपका साथी