पंचायत समिति की बैठक में हंगामा

मुशहरी प्रखंड सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 02:36 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 02:36 AM (IST)
पंचायत समिति की बैठक में हंगामा
पंचायत समिति की बैठक में हंगामा

मुजफ्फरपुर : मुशहरी प्रखंड सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही। प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सीडीपीओ की बैठक में अनुपस्थिति का मामला उठाते हुए उनके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने सीडीपीओ पर आगनबाड़ी केंद्रों से प्रतिमाह वसूली करने का भी आरोप लगाया। सदस्यों ने जनवितरण प्रणाली, मनरेगा, नाविकों के बकाया, पैक्सों में गेहूं क्रय में अनियमितता समेत अन्य मुद्दे उठाए। जिला पार्षद अमित कुमार ने सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, मनरेगा पीओ, बीईओ सहित अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पेश किया जिसे पारित किया गया। विधायक मुसाफिर पासवान ने कहा कि अधिकारी व कर्मी मनमानी कर रहे हैं। बैठक के बीच में बिना अनुमति बीडब्ल्यूओ, बिजली जेई के जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु डीएम के समक्ष प्रस्ताव देने की घोषणा की। उन्होंने सीओ सुधाशु शेखर को मृतकों को आपदा मद की राशि नहीं देने व अग्निपीड़ितों का चेक बाउंस होने पर कड़ी फटकार लगाई। वहीं, पंचायतों में नल जल योजना का कार्य अपूर्ण रहने, पेयजल आपूíत चालू नहीं रहने को गंभीर मामला बताते हुए बीडीओ महेश चंद्र को फटकार लगाई। बैठक में अधिकतर सदस्य मौजूद रहे।

ट्रक ने एंबुलेंस में मारी ठोकर, दो चोटिल

गायघाट थाना क्षेत्र के थलवारा पेट्रोल पंप के समीप एनएच पर तेज रफ्तार ट्रक ने सरकारी एंबुलेंस में ठोकर मार दी। इसमें सवार मरीज बाल बाल बच गए। इस घटना में चालक विवेक गुप्ता व ईएमटी कृष्ण कुमार को हल्की चोटें लगीं। एंबुलेंस चालक ने बताया कि वह गायघाट सीएचसी से रेफर डिलीवरी पेशेंट को लेकर एसकेएमसीएच जा रहा था। इसी बीच थलवारा ढलान के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी