पेड़ गिरने से टूटा तार, ग्रामीणों ने किया हंगामा

कांटी नगर पंचायत वार्ड नंबर-1 में मंगलवार को एक पेड़ के अचानक गिर जाने से बिजली बाधित हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 01:19 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 01:19 AM (IST)
पेड़ गिरने से टूटा तार, ग्रामीणों ने किया हंगामा
पेड़ गिरने से टूटा तार, ग्रामीणों ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर : कांटी नगर पंचायत वार्ड नंबर-1 में मंगलवार को एक पेड़ के अचानक गिर जाने से बिजली बाधित हो गई। बिजली सही कराने को ग्रामीण वहां जुट गए। पोल का तार बदलने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। विद्युतकर्मियों ने पहुंचकर समझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। थोड़ी देर बाद लाइन चालू कर दी गई। इधर विद्युत कार्यपालक अभियंता छविंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि कांटी इलाके में अब कहीं कोई जर्जर तार नहीं है। जहां पेड़ गिरने से तार टूटने की घटना हुई है, वहां पर कुछ लोग बिजली लाइन के नीचे घर बना लिए हैं। वे लोग चाहते हैं कि वहां से लाइन हट जाए, जो संभव नहीं है। कुछ लोगों के विरोध के कारण वहां तीन-चार पोल के तार की वैसी स्थिति है।

इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली

बेला पावर सब स्टेशन स्थित नारायणपुर फीडर के धीरनपट्टी इलाके में मेंटेनेंस को लेकर बुधवार को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। भगवानपुर पावर सब स्टेशन के मधुबनी ब्रांच लाइन में 11 केवीए एलटी केबल लगाया जाएगा। इसको लेकर सुबह 10.30 बजे से शाम चार बजे तक, एमआइटी इलाके में नुनफर पवरिया टोला में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, माड़ीपुर साउथ चक्कर मैदान क्षेत्र में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, सिकंदरपुर श्रीराम मंदिर इलाके में सुबह 11 से शाम चार बजे तक, चंदवारा में 11 केवीए के रख-रखाव हेतु तथा सर्विस कनेक्शन के लिए सुबह 10 से शाम पांच बजे तक जुम्मा मस्जिद, आजाद कॉलोनी रोड की बिजली बंद रहेगी। नयाटोला क्षेत्र में बागीचा स्कूल के समीप ट्रांसफॉर्मर की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक तथा जवाहरलाल रोड आर्य समाज मंदिर के पास सुबह 11 से शाम चार बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगा।

chat bot
आपका साथी