Muzaffarpur: दिल्ली-मुंबई जाने वाले सैकड़ों रेल यात्रियों ने छोड़ी यात्रा, इन ट्रेनों में सीटें रह गईं खाली

Bihar News बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 285 सीटें रह गईं खाली दिल्ली व मुंबई से आने वाली ट्रेनों में लगाया जा रहा एक-एक अतिरिक्त कोच कोरोना संक्रमण की वजह से सहमे यात्री ट्रेनों में यात्रा करने से बच रहे।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:31 PM (IST)
Muzaffarpur: दिल्ली-मुंबई जाने वाले सैकड़ों रेल यात्रियों ने छोड़ी यात्रा, इन ट्रेनों में सीटें रह गईं खाली
कोरोना संक्रमण की वजह से ट्रेनों में यात्रा करने वालों की संख्‍या में आई कमी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, पंजाब आदि शहरों के लिए जाने वाले रेल यात्रियों ने फिलवक्त यात्रा स्थगित कर दी है। वहीं इन जगहों से आने वाली अधिकतर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगकर आ रहे हैैं। यहां से जाने वाली ट्रेनों में ढाई से तीन सौ सीटें खाली जा रही हंै। 98 फीसद रेल यात्रियों ने रिजर्वेशन काउंटरों से टिकट लेना छोड़ दिया है। वे आइआरसीटीसी की साइट से घर बैठे टिकट ले रहे हैं। मुजफ्फरपुर के सीआरएस आरके श्रीवास्तव ने कहा कि यहां छह रिजर्वेशन काउंटर चल रहे, उसमें केवल पैसेंजर टिकट ही कट रहे। एक-दो लोग ही दिल्ली, मुंबई आदि शहर के टिकट ले रहे हैं। बरौनी से खुलने वाली 09484 बरौनी-अहमदाबाद ट्रेन में सोमवार को सभी श्रेणियों में 285 सीटें खाली गई। 300 तक वेटिंग कंफर्म हो रही है। वहीं अहमदाबाद से आने वाली इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। 

संक्रमित मिलने से आइआरसीटीसी का पटना कार्यालय बंद 

आइआरसीटीसी के पटना स्थित कार्यालय पिछले तीन दिनों से बंद हो गया है। उसमें काम करने वाले तीन लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसको लेकर कार्यालय को बंद कर दिया गया है। मंगलवार को सैनिटाइज होने के बाद कार्यालय खोला जाएगा। 

सदर अस्पताल व रेलवे जंक्शन पर कोरोना जांच को उमड़ी भीड़

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार को सदर अस्पताल और जंक्शन पर बने कोरोना जांच केंद्र पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। अधिकतर शहरी क्षेत्र के लोग सदर अस्पताल में सुबह नौ बजे जांच कराने पहुंचने लगे थे। 12 बजते-बजते सदर अस्पताल के कोरोना जांच केंद्र पर काफी संख्या में लोग जांच कराने के लिए पहुंच गए। भीड़ अधिक होते देख वहां से काफी संख्या में लोग रेलवे जंक्शन के लिए रवाना हो गए। कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए शारीर‍िक दूरी के साथ मास्‍क लगाना जरूरी है।  

chat bot
आपका साथी