मुजफ्फरपुर में हक की लड़ाई को एकजुट हुए दैनिक वेतन पर बहाल मानव बल

कोरोना महामारी के दौरान दैनिक वेतन पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों ने हक के लिए लड़ाई का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 01:30 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 01:30 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में हक की लड़ाई को एकजुट हुए दैनिक वेतन पर बहाल मानव बल
मुजफ्फरपुर में हक की लड़ाई को एकजुट हुए दैनिक वेतन पर बहाल मानव बल

मुजफ्फरपुर। कोरोना महामारी के दौरान दैनिक वेतन पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों ने हक के लिए लड़ाई का एलान किया है। रविवार को एलएस कालेज परिसर में संकल्प सभा का आयोजन कर दैनिक वेतनकर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्वास्थ्य कर्मी मानव बल एकता संघ का गठन किया। सर्वसम्मति से राजीव कुमार को प्रदेश अध्यक्ष, चुन्नू प्रसाद महासचिव, रमेश कुमार कोषाध्यक्ष, रंजू कुमारी उपाध्यक्ष, मानस सिंह मीडिया प्रभारी, दीक्षा कुमारी संयोजक, विकास राज प्रदेश सचिव चुने गए। सभा में जिला पार्षद खुशबू कुमारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में सैकड़ों प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी मानव बल ने अपनी जान को जोखिम में डालकर काम किया। बगैर वेतन दिए हुए उनकी नियुक्ति रद कर दी गई। यह मानवाधिकार का उल्लंघन व अपराध है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मानव बल को पुन: बहाल कर उनके कार्य दिवस के वेतन का भुगतान करे, अन्यथा सड़क से सदन एवं न्यायालय तक इनकी लड़ाई होगी। तीन माह के लिए बहाली हुई जिसमें 20 से 25 दिन तक काम सबने किया तो बाकी दिन भी काम करने देना चाहिए। संकल्प सभा की अध्यक्षता परिवर्तनकारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने की। कहा कि मानव बल की ताकत से टीकाकरण में इस जिला को प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान मिला। नियुक्ति रद कर एवं मानव बल के वेतन का भुगतान नहीं कर घोर संवेदनहीनता का परिचय दिया गया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगले सप्ताह संघ इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा। संकल्प सभा में रुपम कुमारी, हरिओम कुमार, अमिशा कुमारी, धीरज कुमार, रवीन कुमार, रुखशाना खातून, स्मिता कुमारी, वंशिका, नित्यानंद कुमार, गौरव मिश्रा आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। संचालन मनीष वर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी