जल-जीवन-हरियाली पर टिका हमारा भविष्य : डीएम

मुजफ्फरपुर जल-जीवन हरियाली पर हमारा भविष्य टिका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 02:12 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 02:12 AM (IST)
जल-जीवन-हरियाली पर टिका हमारा भविष्य : डीएम
जल-जीवन-हरियाली पर टिका हमारा भविष्य : डीएम

मुजफ्फरपुर : जल-जीवन हरियाली पर हमारा भविष्य टिका है। मानव प्रकृति के विपरीत आचरण कर रहा है। भावी पीढ़ी व धरती पर जीवन की रक्षा के लिए जल व पौधों का संरक्षण हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जल-जीवन- हरियाली के साथ नशा मुक्ति व बाल विवाह निषेध को लेकर आयोजित हो रही मानव श्रृंखला में शामिल होकर इस सामाजिक कार्य में भागीदार बनें। डीएम आलोक रंजन घोष ने शनिवार को काटी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। इसके पूर्व डीएम, डीडीसी, एसडीओ प्रखंड प्रमुख मुकेश पाडेय, कारी साहू, सौरभ कुमार साहेब, इरफान अहमद दिलकश आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेबहा की छात्राओं व रेणु सास्कृतिक मंच की ओर से बाल विवाह व नशा मुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। मध्य विद्यालय काटी कस्बा समेत कई अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। डीएम ने बच्चों को सम्मानित करने के साथ पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में डीडीसी उज्जवल कुमार सिंह, एडीएम आपदा अतुल वर्मा, एसडीएम पश्चिमी डॉ. अनिल कुमार दास, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई सह प्रखंड के वरीय प्रभारी उदय कुमार झा, काटी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार के अलावा मुखिया शशि ठाकुर, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष जनार्दन ठाकुर, नगर अध्यक्ष वीरेश पासवान, जिला पार्षद विनोद गुप्ता, प्रेम राम, बीडीओ उमा भारती, सीओ रविन्द्र भारती, सीडीपीओ, जीविका कर्मी, सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचीं मणि फुलकाहां पंचायत की जीविका दीदियों ने लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण की सहायता राशि का भुगतान नहीं करने की शिकायत की। डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर, डीएवी एमटीपीएस कांटी के प्राचार्य मृणाल कांत ने बताया कि मानव श्रृंखला में विद्यालय के एक हजार छात्र-छात्राएं भागीदारी करेंगीं।

chat bot
आपका साथी