964 किमी में बनेगी मानव श्रृंखला

मुजफ्फरपुर आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने को लेकर प्रशासनिक तैयारिययां अंतिम चरण में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 01:47 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 01:47 AM (IST)
964 किमी में बनेगी मानव श्रृंखला
964 किमी में बनेगी मानव श्रृंखला

मुजफ्फरपुर : आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जल-जीवन- हरियाली, मद्य निषेध व दहेज प्रथा को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला जिले में ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हों, इसके लिए सभी लोगों से अपील की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 964.87 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनेगी। इसमें करीब 24 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। इसके लिए गांव से लेकर प्रखंड व जिलास्तर पर जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की गई है।

लोगों में जागरूकता को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। 17 जनवरी को सिकंदरपुर स्टेडियम में जिलास्तरीय बैठक होगी।

हाईवे व प्रमुख मार्गो का चयन कर लिया गया है। रूट चार्ट बना लिया गया है। प्रत्येक किलोमीटर पर एक नायक होंगे। इसी तरह प्रत्येक सौ मीटर पर दल नायक व टीम लीडर रहेंगे। इसकी सूची तैयार भी कर ली गई है।

इधर, सोमवार की शाम समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षदों व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की।

----------------

प्रत्येक सौ मीटर पर पौधारोपण का लक्ष्य : जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला के दौरान प्रत्येक सौ मीटर पर पौधारोपण का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उसी इलाके के वृद्ध या बच्चों से पौधारोपण कराया जाएगा।

----------------

एनएच व स्टेट हाइवे रूट चार्ट

- एनएच 77 पर फकुली से मिखनपुरा रामदयालु।

- भगवानपुर गोलंबर रेवा रोड से छपरा जिला सीमा तक।

- चांदनी चौक से मोतिहारी जिला सीमा तक।

- एसकेएमसीएच से सीतामढ़ी सीमा तक।

- एनएच 77 पर सुधा डेयरी मोर से दरभंगा सीमा तक।

- एनएच 28 पर कच्ची-पक्की से समस्तीपुर जिला सीमा तक।

---------------

----------------

शहरी क्षेत्र के रूट चार्ट --

- रूट एक - बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक, ब्रहमपुरा चौक से महेश बाबू चौक, सरैयागंज टावर, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, जेल चौक से बीएमपी छह कन्हौली मोर लेप्रोसी मिशन तक।

- रूट दो - भगवानपुर पुल से माड़ीपुर चौक, छाता चौक से कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार से नीम चौक।

- रूट तीन - कच्ची-पक्की चौक से रामदयालू कॉलेज, अघोरिया बाजार से आमगोला, हरिसभा चौक से पुरानी बाजार नाका।

- रूट चार - अखाड़ाघाट पुल से टावर चौक, जवाहरलाल रोड से कल्याणी, हरिसभा चौक से देवी मंदिर पानी टंकी चौक।

-रूट पांच - महेश बाबू चौक, मालगोदाम चौक, स्टेशन रोड, मोतीझील कल्याणी, छोटी कल्याणी, हाथी चौक, गोशाला रोड।

-रूट छह - दीघरा से मिठनपुरा चौक, एमडीडीएम कॉलेज रोड, पक्की सराय चौक।

-रूट सात - मालीघाट भारत माता चौक, शास्त्रीनगर चौक, संस्कृत कॉलेज, बेला इमली चौक।

सब रूट --

- मोतीझील ब्रिज से कलमबाग चौक, गन्नीपुर, रामदयालू मोर।

- लक्ष्मी चौक से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, सिकंदरपुर चौक।

- बनारस बैंक चौक से मारवाड़ी स्कूल, जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज रोड।

-------------

chat bot
आपका साथी