West Champaran: संवेदनहीन तंत्र की चाल से पस्त युवक ट्रैक पर खड़ा हो गया, उसी समय आ गई ट्रेन और...

West Champaran बगहा में एक युवक सिस्टम से इतना दुखी हो गया आत्महत्या करने को रेलवे ट्रेक से खुद को बांध लिया। जब ट्रेन आई तो चालक उसे देखकर हार्न बाजकर हटाने का प्रयास किया। फिर नहीं हटने पर समीप पहुंचकर गाड़ी रोक दी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:49 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 08:07 AM (IST)
West Champaran: संवेदनहीन तंत्र की चाल से पस्त युवक ट्रैक पर खड़ा हो गया, उसी समय आ गई ट्रेन और...
पश्चिम चंपारण में सिस्टम से लाचार युवक आत्महत्या के लिए पहुंचा, बचाया गया । जागरण

पश्चिम चंपारण, जासं। बगहा में जमीन विवाद में जब एक युवक को न्याय नहीं मिला तो उसने को पूरी कागजात के साथ मौत को गले लगाने के लिए ट्रेन  के सामने आ गया। हालांकि जैसे-तैसे उसकी जान बचाई गई। बगहा बाजार के गुदरी बाजार निवासी दीपक कुमार गुरुवार को ट्रेन से आत्महत्या करने का प्रयास किया। चालक की सुझबूझ से उसे बचा लिया गया। घटना के संबंध में आरपीएफ के एसआइ गोविंद सिंह ने बताया कि बगहा स्टेशन के आउटर सिग्नल के बाहर 287/0-1 के पास आत्महत्या करने के उद्देश्य से युवक अपने को रेलवे लाइन से जंजीर में बांध लिया था। वह आत्‍महत्‍या करने का पक्‍का इरादा कर आया था ।

जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेस बगहा स्टेशन से चीनी मिल के नजदीक पहुंची। तभी चालक ने लाइन पर एक युवक को खड़ा देखा। चालक ने पहले हार्न बजाकर उसे हटाने का प्रयास किया। नहीं हटने पर समीप पहुंचकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दिया। आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दिया। युवक को ट्रैक से उठाया।

जमीन के कागजात लेकर आया था आत्‍महत्‍या करने

श्री सिंह ने बताया कि उसके हाथ में जमीन संबंधी कागजात था। जिसको लेकर वह आत्महत्या करने आया था। युवक ने बताया कि उसके पैतृक जमीन व संपत्ति को वहां के कतिपय लोगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर प्रताडि़त किया जा रहा है। दर-दर भटकने के बाद भी न्याय नहीं मिलने की स्थिति में उसने ऐसा कदम उठाने का प्रयास किया। आरपीएफ के प्रयास से पूछताछ के बाद युवक को समझाकर उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: यह मुजफ्फरपुर है, यहां पुल‍िस-शराब माफ‍िया की म‍िलीभगत है और यहां 'मौत' की PAWRI HO RAHI HAI 

यह भी पढ़ें: East Champaran: त‍िजोरी खाेलोगे या खोपड़ी खोलूं! मैनेजर ने बदमाशों को चाबी दी और हो गई 11 लाख की लूट 

यह भी पढ़ें: Darbhanga: यह नाज‍िर तो बड़ा ढीठ न‍िकला! दफ्तर में बैठकर खुलेआम र‍िश्‍वत में म‍िले नोट ग‍िन रहा 

chat bot
आपका साथी