Darbhanga, Bihar Lockdown: लॉकडाउन के दौरान दरभंगा में असहाय लोगों को मिलेगा भोजन, जानिए कहां है इंतजाम

Darbhanga Bihar Lockdown News Update दरभंगा में बेसहारा लोगों को प्रतिदिन सुबह शाम भोजन कराया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल कॉलेज दरभंगा में भोजन करवाया जाएगा। लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए बनाई गई कमेटी में रोटी बैंक के भी सदस्य शामिल डीएम ने दिए बिंदुवार निर्देश।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:14 PM (IST)
Darbhanga, Bihar Lockdown: लॉकडाउन के दौरान दरभंगा में असहाय लोगों को मिलेगा भोजन, जानिए कहां है इंतजाम
कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम

दरभंगा, जागरण संवाददाता। पिछले लॉकडाउन की तरह ही इस बार असहाय एवं बेसहारा लोगों को प्रतिदिन सुबह शाम भोजन कराया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल कॉलेज दरभंगा में भोजन करवाया जाएगा। उपरोक्त निर्णय जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में स्थानीय आंबेडकर सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया। डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं रैन बसेरा में बेसहारा लोग फंसे मिलेंगे। उन्हें सुबह-शाम भोजन मिलना चाहिए। कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। उनके लिए एमएलएसएम कॉलेज में सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था की जाएगी। बेसहारा लोगों को प्रतिदिन सुबह-शाम भोजन कराने के लिए एक कमेटी बनाई गई। जिसमें नगर आयुक्त, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा, प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) एवं एक गैर सरकारी संस्था रोटी क्लब को शामिल किया गया है। 

 जिलाधिकारी द्वारा इसके अतिरिक्त अन्य स्थलों के भी बेसहारा लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए एक वाहन रख लेने को कहा गया। साथ ही खाना खिलाने के लिए पर्याप्त बर्तन की भी व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में संलग्न लोगों का पास जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) बनाएंगे। खाना बनवाने का कार्य जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) द्वारा किया जाएगा तथा खाना का वितरण रोटी क्लब द्वारा किया जाएगा। उन्होंने रेडीमेड फूड की भी तैयारी कर लेने को कहा ताकि लॉकडाउन के दौरान किसी बेसहारा के द्वारा रेडीमेड भोजन की मांग की जाती है, तो उसे उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उप निदेशक जन संपर्क, वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन), दरभंगा एवं गैर सरकारी संस्था के सदस्य उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी