जिले में आज भी तेज बारिश के आसार, अलर्ट जारी

जिले में बुधवार को भी भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:30 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:30 AM (IST)
जिले में आज भी तेज बारिश के आसार, अलर्ट जारी
जिले में आज भी तेज बारिश के आसार, अलर्ट जारी

मुजफ्फरपुर : जिले में बुधवार को भी भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है। मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक का अलर्ट जारी किया है। इधर, मंगलवार को भी बारिश हुई। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कुछ इलाकों में जमकर बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में 7.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस माह अबतक कुल 56.0 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। मंगलवार का अधिकतम औसत तापमान 30 व न्यूनतम औसत तापमान 20.5 डिग्री रहा। इधर, लगातार जारी वर्षा से उत्साहित किसान धान की रोपाई व बुआई, सब्जी की खेती और बागवानी की तैयारी में लगे हैं। वहीं डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। सरैया में जमकर बरसे बादल

सरैया में जमकर बादल बरसे। यहां सर्वाधिक 22.8 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। वहीं मोतीपुर में सबसे कम 2.2 मिमी बारिश हुई। औराई में 6.2, बंदरा में 2.2, बोचहां में 3.2, गायघाट में 6.8, कांटी में 6.0, कटरा में 8.2, कुढ़नी में6.6, मड़वन में 8.0, मीनापुर में 4.0, मुरौल में 2.2, मुशहरी में 14.2, पारू में 8.0, साहेबगंज में 14.6 व सकरा में 6.2 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों को अलर्ट रहने का आदेश मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिले में 9 से 12 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट किया गया है। इसके मद्देनजर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जल संसाधन, विद्युत, स्वास्थ्य, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन, यातायात, पंचायती राज, परिवहन व निर्माण विभाग के अधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष और नगर निकायों के अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। साथ ही बारिश और इसके चलते उत्पन्न बाढ़ की स्थिति को लेकर तैयारी करने का भी आदेश दिया है। डीएम ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को 24 घंटे एक्शन मोड में रहने को कहा है। डीएम ने इस बाबत जारी पत्र में फरदो गोला और बेला स्थित नालों की सफाई का भी आदेश दिया है, ताकि जलजमाव की स्थिति में शहरवासियों को जलजमाव की परेशानी नही हो। बागमती, गंडक और बूढ़ी गंडक के अभियंताओं को बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने और आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग को भी पर्याप्त मात्रा में दवा, चिकित्सक और कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी