आज भी भारी बारिश का अलर्ट, अधिकारी अलर्ट

जिले में रविवार को भी भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिले के सभी विभागों के अधिकारी अलर्ट मोड में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 02:18 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:14 AM (IST)
आज भी भारी बारिश का अलर्ट, अधिकारी अलर्ट
आज भी भारी बारिश का अलर्ट, अधिकारी अलर्ट

मुजफ्फरपुर। जिले में रविवार को भी भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिले के सभी विभागों के अधिकारी अलर्ट मोड में हैं। वहीं स्थितियों पर नजर बनाए हुए है। नगर निगम की टीमें नालों की सफाई में जुटी हैं। जबकि, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम एक्शन मोड में है। वहीं जल संसाधन विभाग, गंडक और तिरहुत बराज की टीम भी बारिश से उत्पन्न बाढ़ की संभावना को लेकर कैंप कर रही है। इधर, शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। 24 घंटे के भीतर जिले में कुल 30.9 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। शनिवार का अधिकतम औसत तापमान 30.0 व न्यूनतम औसत तापमान 21.5 डिग्री रहा।पूरे दिन बादल छाए रहे। तेज हवाएं बहती रही। बीच-बीच में बारिश भी होती रही। इधर, लगातार जारी वर्षा से उत्साहित किसान धान की रोपाई व बुआई, सब्जी की खेती और बागवानी की तैयारी में लगे हैं। हालांकि, कई इलाकों में बारिश के चलते आई बाढ़ के पानी में सब्जी की फसल के साथ किसानों के भी अरमान डूब गए हैं। कुढ़नी में सर्वाधिक 43.8 मिमी बारिश कुढ़नी प्रखंड में सर्वाधिक 43.8 मिमी और साहेबगंज में सबसे कम 10.0 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। जबिक, औराई में 32.0 मिमी, बंदरा में 32.0, बोचहां में 12.4, गायघाट में 38.4, कांटी में 26.0, कटरा में 35.4, मड़वन में 38.2, मीनापुर में 23.0, मोतीपुर में 41.6, मुरौल में 36.2, मुशहरी में 24.4, पारू में 28.0, सकरा में 39.2 व सरैया में 34 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। इस माह अबतक साहेबगंज में सर्वाधिक 232.4 मिमी बारिश इस माह भी जिले में बारिश का दौर जारी है। 11 दिनों के भीतर जिले में 137.3 मिमी बारिश हो चुकी है। इस माह अबतक साहेबगंज में सर्वाधिक 232.4 मिमी बारिश हुई है। जबकि, औराई में 126.2 मिमी, बंदरा में 133.4, बोचहां में 155.8, गायघाट में 169.6, कांटी में 87.8, कटरा में 152.0, कुढ़नी में 87.8, मड़वन में 153.4, मीनापुर में 86.0, मोतीपुर में 178.0, मुरौल में 124.6, मुशहरी में 149.6, पारू में 116.2, साहेबगंज में 232.4, सकरा में 132.0 व सरैया में 112.0 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया हैं।

chat bot
आपका साथी