जिले में डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट

सरैया और पारू में डायरिया के मामलों के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:45 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:45 AM (IST)
जिले में डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट
जिले में डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट

मुजफ्फरपुर : सरैया और पारू में डायरिया के मामलों के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में रोज दर्जनभर से अधिक डायरिया के मरीज भर्ती हो रहे हैं। इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने सभी को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में डायरिया से पीड़ित दस बच्चे भर्ती भी किये गये हैं। सदर अस्पताल के ओपीडी में रोज डायरिया के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। एसकेएमसीएच के पीकू में अभी चार और केजरीवाल अस्पताल में एक बच्चे को भर्ती किया गया है। इसके अलावा निजी नर्सिंग होम में भी डायरिया पीड़ित बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जो बच्चा गंभीर हालत में पहुंचता है, उसे पानी चढ़ाकर ठीक किया जाता है। त्योहार के मौसम में अभी डायरिया बाजार के संक्रमित खाने से ज्यादा हो रहा है।

-----------------------------------------------------

जिले में लग चुका है 28 लाख से अधिक कोरोना टीका

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : देश में एक सौ करोड लोगों को कोरोना का टीका लगाने का रिकॉर्ड बन गया है। इसमें मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार तक 28 लाख 6 हजार 299 लोगों को टीका दिया जा चुका है। इसमें 21 लाख 95 हजार 677 लोगों को फ‌र्स्ट और 6 लाख 10 हजार 622 लोगों को सेकेंड डोज टीका लगाई जा चुकी है। गुरुवार को भी 13 हजार 306 लोगों को टीका दिया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके पांडेय ने बताया कि शहरी क्षेत्र और मडवन प्रखंड को शत प्रतिशत वैक्सीनेट कर दिया गया है। सरैया, मडवन, सकरा को 31 अक्टूबर तक शत प्रतिशत वैक्सीनेट करने का टारगेट रखा गया है। इधर, सौ करोड लोगों को टीका दिए जाने पर सदर अस्पताल के फ्रंट लाइन वॉरियर्स ने केक काटकर खुशी मनाई। क्षेत्रीय टीका केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी शोभा कुमारी ने केक काटा और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां बांटी। कहा कि आज का दिन देश के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर शत्रुहन चौधरी, अस्पताल प्रबंधक विपिन पाठक, रीना श्रीवास्तव, कामिनी कुमारी, संगीता कुमारी, स्मिता कुमारी, सरिता कुमारी समेत एएनएम स्कूल की कई छात्राएं समेत कई लोग उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी