Darbhanga: समस्याओं को लेकर जल संसाधन मंत्री से मिले हायाघाट विधायक डॉ. रामचन्द्र प्रसाद

Darbhanga Politics News हायाघाट के भाजपा विधायक डॉ. रामचन्द्र प्रसाद ने रविवार को सूबे के जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा से मिले। हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न तटबंधों व स्लूइस गेट की समस्याओं से अवगत कराया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:52 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:52 AM (IST)
Darbhanga: समस्याओं को लेकर जल संसाधन मंत्री से मिले हायाघाट विधायक डॉ. रामचन्द्र प्रसाद
जल संसाधन सह पीआरडी मंत्री संजय झा को ज्ञापन सौंपते हायाघाट विधायक रामचन्द्र प्रसाद

दरभंगा, जागरण संवाददाता। जिले के हायाघाट के भाजपा विधायक डॉ. रामचन्द्र प्रसाद ने रविवार को सूबे के जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा से मिले। हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न तटबंधों व स्लूइस गेट की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक डॉ. प्रसाद ने मंत्री को दिए ज्ञापन में कहा कि अकराहा गुमटी जीरो प्वाइंट के बांध पर मिट्टीकरण नहीं होने, घोषरामा एवं बेंता में स्लूइस गेट निर्माण का कार्य अधूरा होने, बेंता ढाला पर मिट्टीकरण नहीं होने, हथौड़ी स्लूइस गेट में फाटक नहीं लगने एवं कंट्री के साइड से पंखी नहीं बनने के कारण जल निकासी कार्य में परेशानी हो रही है। उपरोक्त कार्यों के नहीं होने से आम जनता को काफी परेशानी होती है। हजारों एकड़ जमीन जलमग्न हो जाती है। किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। वहीं पिछले चार वर्षों से बंद पड़े सलुइस गेट निर्माण को चालू करवाने तथा बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत सुसारी पंचायत के नंदापट्टी गांव से बेलगांव बघौल घाट तक कमला नदी के दोनों तरफ का जर्जर सुरक्षा बांध की जीर्णोद्धार की मांग मंत्री से की। विधायक ने बताया कि हायाघाट एवं बहेड़ी प्रखंड की समस्याओं को देखते हुए मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उक्त बांध एवं स्लूइस गेटों का अविलंब जीर्णोद्धार एवं निर्माण की दिशा में त्वरित कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी