हाथरस की घटना देश में महिलाओं की वास्तविक और दयनीय स्थिति को दर्शाती

एआइडीएसओ एआइडीवाइओ एवं एआइएमएसएस के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म और पीड़िता की जघन्य हत्या की घटना के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रव्यापी काला दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 01:34 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 01:34 AM (IST)
हाथरस की घटना देश में महिलाओं की वास्तविक और दयनीय स्थिति को दर्शाती
हाथरस की घटना देश में महिलाओं की वास्तविक और दयनीय स्थिति को दर्शाती

मुजफ्फरपुर : एआइडीएसओ, एआइडीवाइओ एवं एआइएमएसएस के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म और पीड़िता की जघन्य हत्या की घटना के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रव्यापी काला दिवस मनाया गया। इस मौके पर मोतीझील स्थित जिला कार्यालय से कल्याणी चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। एआइडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना की निदा करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं है। इस तरह की घटना हमारे देश में महिलाओं की वास्तविक और दयनीय स्थिति को दर्शाती है। बड़ी-बड़ी बातों के बावजूद, वर्तमान सरकार महिलाओं और बच्चियों की गरिमा को बचाने में पूरी तरह विफल है। इसके विपरीत, नग्नता, अश्लीलता, ड्रग्स और शराब का प्रसार कारपोरेट क्षेत्र के बाजार को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार के समर्थन से जारी है। उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई करते हुए दोषियों को उदाहरणमूलक सजा दें। इस अवसर पर युवा नेता देवेंद्र मांझी, महिला नेत्री साधना झा एवं गीता देवी ने भी अपनी बात रखी।

इधर, छात्र राजद ने रामचंद्रा चौक पर हाथरस दुष्कर्म पीड़िता के हत्यारों को फासी देने की माग करते हुए कैंडल मार्च निकाला। इसमें छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष संतोष प्रसाद यादव, राहुल यादव, विमल राम, नौशाद आलम, अमरेश यादव, राजू, फूलबाबू, रंजीत, दीपक कुमार आदि शामिल रहे। वहीं, यूपी के हाथरस में बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद शव को जलाने की घटना की भाकपा माले न्यू डेमोक्रेसी ने निंदा की है। जिला पार्षद सह माले नेता रूदल राम ने मामले में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। माले राज्य परिषद सदस्य रामवृक्ष राम, मेराज किशोर राम, मो. जब्बार, रंजीत, मो. इलियास, मो. इस्माइल, लालबाबू ठाकुर आदि ने आरोपितों को फांसी देने की मांग की।

chat bot
आपका साथी