आधा दर्जन घर समेत लाखों की संपत्ति राख

बोचहां थाना क्षेत्र के उनसर गाव में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे खाना बनाने के क्रम में अचानक लग गई जिससे पाच घर जल गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 01:37 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 01:37 AM (IST)
आधा दर्जन घर समेत लाखों की संपत्ति राख
आधा दर्जन घर समेत लाखों की संपत्ति राख

मुजफ्फरपुर : बोचहां थाना क्षेत्र के उनसर गाव में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे खाना बनाने के क्रम में अचानक लग गई जिससे पाच घर जल गए। इसमें नकदी समेत लाखों की संपत्ति जल गई। हालाकि सड़क निर्माण कंपनी के कíमयों की तत्परता से काफी सामान बचा लिया गया। लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी। अग्निशमन की तीन गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। स्थानीय कर्मचारी विश्वामित्र खरवार ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया और अपनी रिपोर्ट सीओ को दी है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार पीड़ित परिवारों को सहायता मुहैया कराई जाएगी। स्थानीय मुखिया रंजीत सिंह, वार्ड सदस्य विजय कुमार ने निजी कोष से पीड़ितों को राहत सामग्री दी है। पीड़ितों में नाजनी खातून, फुलजादी खातून, अहमदी खातून, माजदा खातून और गौसरीन खातून आदि शामिल हैं। साहेबगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदिया में शुक्रवार की सुबह विनोद राय के घर में अचानक आग लग गई जिससे 40 हजार रुपये, अनाज समेत हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित ने इसकी सूचना अंचल कार्यालय को दी है।

शॉर्ट सर्किट से मिल्क पार्लर में लगी आग

मोतीपुर बाजार के नेता रोड स्थित सुधा मिल्क पार्लर में गुरुवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सíकट से आग लग गई जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित अर्जुन कुमार ने इसकी शिकायत सीओ से की। सीओ अरविंद कुमार अजित ने बताया कि क्षति के आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी