धीरज कुमार बने ग्रामीण डाकसेवक संघ अध्यक्ष, शिवशक्ति सचिव

राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का पहला अधिवेशन संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 01:25 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 01:25 AM (IST)
धीरज कुमार बने ग्रामीण डाकसेवक संघ अध्यक्ष, शिवशक्ति सचिव
धीरज कुमार बने ग्रामीण डाकसेवक संघ अध्यक्ष, शिवशक्ति सचिव

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का पहला अधिवेशन संपन्न हुआ। चुनाव में धीरज कुमार को अध्यक्ष तथा शिवशक्ति को सचिव मनोनीत किया गया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में उाक सेवकों की भूमिका प्रमुख रही। हर घर तक जरूरतमंदों तक राशि लेकर गए। लेकिन, उनको कोई सुविधा नहीं मिल रही है। आने वाले दिनों में अपने हक के लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर कर्मचारी नेता चन्नू कुमार, अजय कुमार, प्रेरित कुमार आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता धीरज कुमार, मंच संचालन कुंदन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन रंजन कुमार ने किया। संगठन में रंजन कुमार, संजय कुूमार, मनोज कुमार, रामलायक भक्त को उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, शंभू कुमार, चंदन कुमार, नंदकिशोर सिंह को उपसचिव तथा अविनाश कुूमार को कोषाध्यक्ष व समदर्शी को उप कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

डाकघर में स्टांप घोटाले में दोषी से वसूली गई 21 लाख की राशि

प्रधान डाकघर में बड़े पैमाने पर स्टांप घोटाले की विभाग की ओर से पहली जांच पूरी हो गई है। निलंबित कर्मचारियों में टिकट खजांची कृष्ण मुरारी एवं फिलाटेली प्रभारी संजय कुमार को निलंबन मुक्त कर दिया गया है। लेकिन, इनके उपर विभागीय व पुलिस की कार्रवाई चल रही है। प्रवर डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि करीब 21 लाख रुपए के पोस्टल स्टांप की बिक्री में गड़बड़ी की बात सामने आई थी। तत्काल संबंधित कर्मी को निलंबित करते हुए जांच चली व राशि की रिकवरी कर ली गई है। जांच पूरी होने के बाद निलंबन मुक्त कर दिया गया। लेकिन, आगे की उच्चस्तरीय विभागीय कार्रवाई चल रही है। विभाग की ओर से जांच के आधार पर जो कार्रवाई होगी, उसका पालन होगा। पुलिस भी इस मामले में अपनी कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार गड़बड़ी सामने आने के बाद प्रवर डाक अधीक्षक के नेतृत्व में पांच सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने पूरे मामले की जांच की। जांच के बाद करीब 21 लाख की राशि का हिसाब नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी