दरभंगा समेत चार जिलों के 36 केंद्रों पर स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा शुरू

Darbhanga News दरभंगा में 11 मधुबनी 10 समस्तीपुर 9 और बेगूसराय में 6 केंद्रों पर चल रही परीक्षा पहले दिन कदाचारमुक्त रही परीक्षा निरीक्षण को नहीं पहुंचे कोई भी विवि अधिकारी कहीं से भी कोई कदाचार की नहीं मिली सूचना।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:21 PM (IST)
दरभंगा समेत चार जिलों के 36 केंद्रों पर स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा शुरू
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा शुरू। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दरभंगा, जासं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय खंड (सत्र 2019-22) की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है। ऑनर्स विषयों की परीक्षा 26 से 31 अक्टूबर तक समूहवार दो पालियों में ली जा रही है। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में ग्रुप ए के ऑनर्स विषय भौतिकी राजनीति विज्ञान और द्वितीय पाली में ग्रुप बी प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति, बॉटनी इतिहास और उर्दू की परीक्षा ली गई। परीक्षा दरभंगा में 11, मधुबनी 10, समस्तीपुर 9 और बेगूसराय में 6 परीक्षा केंद्रों पर चल रही है। विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि चार जिलों के विभिन्न केंद्रों पर स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई है। कहीं से भी कोई कदाचार की सूचना नहीं मिली है। हालांकि परीक्षा के पहले दिन विश्वविद्यालय स्तर से एक भी वरीय अधिकारी निरीक्षण को एक भी परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच थे।

विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ग्रुप सी और डी की होगी परीक्षा

बुधवार को दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय के कुल 36 परीक्षा केंद्रों पर ग्रुप सी - कॉमर्स, ड्रामा, लेबर एंड सोशल वेलफेयर, मैथिली, म्यूजिक, जंतु विज्ञान ग्रुप डी - रसायन विज्ञान, हिदी, मनोविज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। बदा दें कि परीक्षा के लिए ऑनर्स के सभी विषयों को कुल छह ग्रुप में बांटा गया है।

ऑनर्स विषयों का ग्रुप

ग्रुप ए - भौतिकी व राजनीति विज्ञान ग्रुप बी - प्राचीन भारतीय इतिहास व संस्कृति, वनस्पति विज्ञान, इतिहास, उर्दू ग्रुप सी - कॉमर्स, ड्रामा, लेबर एंड सोशल वेलफेयर, मैथिली, म्यूजिक, जंतु विज्ञान ग्रुप डी - रसायन विज्ञान, हिदी, मनोविज्ञान ग्रुप ई - अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, गणित, समाजशास्त्र ग्रुप एफ - एंथ्रोपोलॉजी, अंग्रेजी, भूगोल, पर्सियन, फिलोसॉफी, ग्रामीण अर्थशास्त्र, संस्कृत विषय शामिल है।

एक महीने चलेगी सब्सिडियरी व जेनरल विषयों की परीक्षा

सब्सिडियरी व जेनरल विषयों की परीक्षा पूरे एक माह तक चलेगी। 17 नवंबर से परीक्षा शुरू होगी और 17 दिसंबर को संपन्न होगी। इन विषयों की परीक्षा 17, 18, 20, 26 अक्टूबर, एक, दो, चार, 14, 15, 16 एवं 17 दिसंबर को दोनो पालियों में आयोजित होगी।

chat bot
आपका साथी