पांच और छह को होने वाली स्नातक की परीक्षा स्थगित

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पांच और छह नवंबर को आयोजित होने वाली स्नातक की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 01:08 AM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 01:08 AM (IST)
पांच और छह को होने वाली स्नातक की परीक्षा स्थगित
पांच और छह को होने वाली स्नातक की परीक्षा स्थगित

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पांच और छह नवंबर को आयोजित होने वाली स्नातक की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने सोमवार को इसका पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की है। बता दें कि शिक्षक व कर्मचारी संगठन की ओर से छठ पूजा की छुट्टी को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई थी। वहीं, शिक्षक नेताओं ने भी चित्रगुप्त पूजा को लेकर परीक्षा को स्थगित करने की मांग की थी। पांच और छह नवंबर को साइंस, आर्ट और कामर्स के एमआइएल पेपर की परीक्षा थी।

-----------------------------

पैट-2021 के लिए अब 30 तक आवेदन : मुजफ्फरपुर : पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2021 के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि 30 नवंबर तक विस्तारित कर दी गई है। त्योहार की छुट्टी, पैट-2020 के साक्षात्कार में विलंब और पीजी चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फार्म नहीं भरे जाने के कारण तिथि बढ़ाई गई है। विवि की ओर से इस सत्र में होने वाले पैट के लिए रिक्ति भी जारी नहीं की गई है। इस कारण काफी अभ्यर्थी संशय में हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले सत्र में कई विषयों में एक ही सीट थे। साथ ही एक विषय में सीट ही नहीं था। ऐसी स्थिति में विवि को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए था कि कितनी सीटों के लिए पैट का आयोजन किया जा रहा है। कुलसचिव प्रो.आरके ठाकुर ने बताया कि पैट-2021 के लिए कालेजों से रिक्ति मांगी गई है। शीघ्र ही इसे जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल 30 नवंबर तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी