अरविंद, नीरज, पल्लवी, वैष्णवी व शिवानी को स्वर्ण

जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में शनिवार को एलएस कॉलेज में दो दिवसीय जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 01:28 AM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:12 AM (IST)
अरविंद, नीरज, पल्लवी, वैष्णवी व शिवानी को स्वर्ण
अरविंद, नीरज, पल्लवी, वैष्णवी व शिवानी को स्वर्ण

मुजफ्फरपुर। जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में शनिवार को एलएस कॉलेज में दो दिवसीय जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उदघाटन जिला खेल संयोजक अनिल कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा राजेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, राजीव कुमार, अंजनी कुमार ओझा, एथलेटिक संघ के सचिव संदीप कुमार सिंह बॉबी, कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा, प्रवीण कुमार वर्मा, लालबाबू सिंह, बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि, एलएस कॉलेज के क्रीड़ा निदेशक महेंद्र प्रसाद, आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के पहले दिन अरविंद, नीरज, पल्लवी, वैष्णवी व शिवानी ने अलग-अलग वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।

प्रतियोगिता के जूनियर बालक 50 किग्रा भार वर्ग में अरविंद कुमार को स्वर्ण, नीरज कुमार को रजत एवं सूरज कुमार को कास्य, 55 किग्रा भार वर्ग में नीरज कुमार को स्वर्ण एवं पीयूष कुमार को रजत, 66 किग्रा भार वर्ग में दिलीप कुमार को स्वर्ण एवं अभिषेक कुमार को रजत को पदक प्राप्त हुआ। वहीं, सब जूनियर बालिका 30 किग्रा भार वर्ग में पल्लवी कुमारी ने स्वर्ण, 40 किग्रा भार वर्ग में वैष्णवी कुमारी ने स्वर्ण, 44 किग्रा भार वर्ग में

कुमकुम कुमारी ने स्वर्ण, 48 किग्रा भार वर्ग में शिवानी कुमारी ने स्वर्ण, 62 किग्रा भार वर्ग में प्रियंका कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। पुरुष 120 किग्रा भार वर्ग में रोहित मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में सोनबरसा ने पड़ेया को हराया कुढ़नी प्रखंड के बलड़ा किशुन खेल मैदान में बलड़ा क्रिकेट लीग सीजन -05 का फाइनल मैच पडे़या व सोनबरसा टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनबरसा की टीम ने निर्धारित 15.5 ओवर में 10 विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में उतरी पड़ेया टीम 8 विकेट गंवाकर 130 रन पर सिमट गई। विजेता ंव उपविजेता टीम के कप्तान को जदयू नेता चंदन कुमार भास्कर ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच सुजीत कुमार व मैन ऑफ द सीरीज अनीष कुमार को दिया गया। मौके पर आयोजक निरंजन, लाला, अश्रि्वनी, संजीव, मुकेश, आलोक, अनमोल समेत सोनवर्षा पैक्स अध्यक्ष रधुवीर साह, पूर्व मुखिया कुमोद सिंह, राकेश कुमार सहनी, डॉ. सुजीत कुमार, सोनू सिंह, विक्रम सिंह, शशि सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी