Darbhanga News: बिना मास्क के सड़क पर निकलना पड़ेगा महंगा, कदम-कदम पर जांच

Darbhanga News जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों को दिया निर्देश कहा बिना मास्क के चलना खतरनाक। प्रखंड व अनुमंडल से लेकर जिला मुख्यालय तक अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित। मास्क चेकिंग अभियान में आई तेजी वसूला गया 4.61 लाख का जुर्माना।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:10 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:10 AM (IST)
Darbhanga News: बिना मास्क के सड़क पर निकलना पड़ेगा महंगा, कदम-कदम पर जांच
कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच शहर में बिना मास्क के घुमते लोग।

दरभंगा, जेएनएन। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा गहराने लगा है। रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। देश के महानगरों में संक्रमितों के मिलने की गति तेजी से बढ़ी है। इस स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से नए निर्देश जारी किए गए हैं। उपरोक्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम व वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि हर हाल में यह सुनिश्चित कराएं कि लोग मास्क पहनकर ही घर से निकले। जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। अधिकारी द्वय लगातार कोरोना को लेकर चलाए जा रहे अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

मास्क चेकिंग अभियान में आई तेजी, वसूला गया 4.61 लाख का जुर्माना

डीएम व एसएसपी के निर्देश के बाद कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में मास्क चेकिंग अभियान में तेजी आई है। अबतक की गई मास्क जांच अभियान में बिरौल अनुमंडल क्षेत्र में कुल 9223 व्यक्तियों से 04 लाख 61 हजार 150 रुपये जुर्माना वसूला गया है। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल ने 24 व्यक्तियों से 1200 रुपये, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल द्वारा 100 व्यक्तियों से 5000 रुपये, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल द्वारा 21 व्यक्तियों से 1050 रुपये की वसूली की गई। इसके साथ ही बिरौल अंचल व थाना द्वारा 1432 व्यक्तियों से 75,700 रुपये, घनश्यामपुर अंचल व थाना द्वारा 2008 व्यक्तियों से 98, 200 रुपये, अंचल किरतपुरव जटमलपुर थाना द्वारा 1320 व्यक्तियों से 65,800 रुपये, गौड़ाबौराम अंचल व वड़गांव ओ.पी द्वारा 1922 व्यक्तियों से 95,000 रुपये, कुशेश्वरस्थान अंचल व थाना द्वारा 1769 व्यक्तियों से 88,050 रुपये एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल व थाना द्वारा 627 व्यक्तियों से 31,150 रुपये का जुर्माना की वसूला गया है।

1301 वाहन मालिकों से वसूला दस लाख का जुर्माना

वहीं परिवहन विभाग द्वारा 1301 वाहनों को मास्क लगाकर नहीं चलने, सरकार के आदेश का अनुपालन नहीं करने के लिए लगभग 10 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। इसके साथ ही जिला दंडाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम.ने सभी को मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए दिए है। 

chat bot
आपका साथी