सुशासन बाबू के कुशासन से आम जनता त्रस्त, आक्रोश मार्च में राजद ने जताया विरोध Muzaffarpur News

डबल इंजन वाली सरकार में अपराध महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम पर। राजद ने निकाला आक्रोश मार्च सड़क से संसद तक संघर्ष का एलान।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 02:34 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 02:34 PM (IST)
सुशासन बाबू के कुशासन से आम जनता त्रस्त, आक्रोश मार्च में राजद ने जताया विरोध Muzaffarpur News
सुशासन बाबू के कुशासन से आम जनता त्रस्त, आक्रोश मार्च में राजद ने जताया विरोध Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सुशासन का डंका पीट रहे नीतीश कुमार के कुशासन से राज्य की जनता त्रस्त है। डबल इंजन की सरकार में अपराध, महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम पर है। राज्य में न महिलाएं सुरक्षित हंै और व्यापारी। हर तरफ अराजकता का माहौल है। आखिर प्रधानमंत्री के अच्छे दिन कम आएंगे। सुशासन बाबू का सुशासन कब दिखेगा। राजद डबल इंजन वाली सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी।

उन्होंने उक्त बातें शुक्रवार को पार्टी द्वारा आयोजित आक्रोश मार्च के दौरान कहीं। राजद की ओर से शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से प्याज के दामों में हुई वृद्धि, महंगाई, लूट, हत्या, अपहरण, डकैती, छिनतई, बलात्कार, भ्रष्टाचार, गिरती विधि व्यवस्था को लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया। यह शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा।

मार्च का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने कहा कि देश एवं राज्य में बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर के विचारों की हत्या हो रही है। भाजपा के साथ मिलकर जदयू लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जिले में अपराधियों का राज है। पुलिस अपराधियों के समक्ष घुटने टेक चुकी है। राजद सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर संघर्ष करते रहेगी। मार्च में डॉ. एकबाल मोहम्मद समी, शंकर प्रसाद यादव, अनिल कुमार महतो, मो. प्रवेज आलम, कपिलदेव राम, वसीम अहमद मुन्ना, छात्र नेता चंदन यादव, राई शाहिद एकबाल मुन्ना, जय शंकर प्रसाद यादव, रमेश गुप्ता आदि ने भाग लिया।  

chat bot
आपका साथी