ट्रेनों से जनरल बोगी गायब, स्लीपर में सफर करने को मजबूर यात्री

रेलवे इन दिनों पूजा व विशेष ट्रेनों का परिचालन कर रही है। इन ट्रेनों में जनरल बोगी गायब है। जनरल बोगी में सफर करने वाले मजदूर वर्ग के लोगों को मजबूरी में आरक्षित श्रेणी में सफर करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 02:53 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 02:53 AM (IST)
ट्रेनों से जनरल बोगी गायब, स्लीपर में सफर करने को मजबूर यात्री
ट्रेनों से जनरल बोगी गायब, स्लीपर में सफर करने को मजबूर यात्री

मुजफ्फरपुर। रेलवे इन दिनों पूजा व विशेष ट्रेनों का परिचालन कर रही है। इन ट्रेनों में जनरल बोगी गायब है। जनरल बोगी में सफर करने वाले मजदूर वर्ग के लोगों को मजबूरी में आरक्षित श्रेणी में सफर करना पड़ रहा है। इससे उनका किराए में अधिक खर्च हो रहा है। इससे मजूदर वर्ग के लोगों की दिलचस्पी ट्रेनों से सफर करने में कम हो रही है।

जानकारी के अनुसार, टाटा छपरा के बीच चलने वाली 8181, छपरा से टाटा 08182, मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद 05269, अहमदाबाद मुजफ्फरपुर 05270, दरभंगा जालंधर 05251, जालंधर सिटी से 05252, सहरसा से अमृतसर 05531, अमृतसर से सहरसा 05532, सहरसा से आनंद बिहार 05529, आनंद विहार से सहरसा 05530, पुणे से दरभंगा 01033, दरभंगा से पुणे 01034, पुणे से बरौनी 02143, बरौनी से पुणे 01144, न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर 02407, न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर 02408, आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी 04010, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार 04009, अमृतसर से जयनगर शहीद विशेष ट्रेन 04674 , जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद विशेष ट्रेन 04673 समेत अन्य स्पेशल ट्रेनों में जनरल बोगी गायब है। इन ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित बोगी ही हैं। इसके साथ इन ट्रेनों में महिला और दिव्यांग कोच भी नहीं है जिससे महिलाओं को सफर करने में काफी दिक्कत हो रही है। सोनपुर मंडल के अधिकारी ने कहा कि रेलवे मंत्रालय और बोर्ड के आदेश से ट्रेनों में जनरल, महिलाओं और दिव्यांग का कोच को हटा दिया गया है। इसके बदले स्पेशल और पूजा विशेष ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित बोगी ही लगाकर चलाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी