मालगाड़ी की छत पर सोए युवक को देख मची अफरातफरी

मालगाड़ी की छत पर सोए युवक को देखकर शनिवार की शाम मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 01:06 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 01:06 AM (IST)
मालगाड़ी की छत पर सोए युवक को देख मची अफरातफरी
मालगाड़ी की छत पर सोए युवक को देख मची अफरातफरी

मुजफ्फरपुर : मालगाड़ी की छत पर सोए युवक को देखकर शनिवार की शाम मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। युवक को 440 वोल्ट से बचाने के लिए हल्ला होने लगा। आरपीएफ ने उसे मालगाड़ी कीछत पर ही सोए रहने का इशारा किया। इस बीच सोनपुर कंट्रोल को खबर कर लाइन कटवाई गई। बाद में आरपीएफ द्वारा उसे मालगाड़ी की छत से उतार कर जीआरपी के हवाले कर दिया। वह तुर्की का निवासी बताया गया है। तुर्की में मालगाड़ी रुकने पर वह छत पर किनारे सो गया। वह सोए हुए मुजफ्फरपुर स्टेशन पर आ गया। इस बीच वह करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है।

शहर के इंजीनियर की औरंगाबाद में मौत

औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में जीटी रोड जसोइया गांव के पास शनिवार को एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में आशीष कुमार की मौत हो गई, जबकि सुमित कुमार घायल हो गए। श्री सीमेंट में इंजीनियर के पद पर कार्यरत आशीष कुमार मुजफ्फरपुर शहर के निवासी थे। वहीं, जख्मी सुमित अररिया जिले के नवाबगंज शहर के रहने वाले हैं। दोनों औरंगाबाद से बाइक से श्री सीमेंट फैक्ट्री जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वे जीटी रोड पर पहुंचे कि तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पर आसपास के लोग और नगर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायल सुमित कुमार का बयान लिया।

chat bot
आपका साथी