सामाजिक समता के राष्ट्रीय नायक थे बाबा साहब : कुलपति

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को आंबेडकर उद्यान में बाबा साहब की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 02:06 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 02:06 AM (IST)
सामाजिक समता के राष्ट्रीय नायक थे बाबा साहब : कुलपति
सामाजिक समता के राष्ट्रीय नायक थे बाबा साहब : कुलपति

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को आंबेडकर उद्यान में बाबा साहब की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय, मुख्य अतिथि एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर व विभिन्न कालेज के प्राचार्य शिक्षक एवं कर्मचारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. पांडेय ने कहा कि डा.आंबेडकर सामाजिक समता के राष्ट्रीय नायक थे। मुख्य अतिथि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व बहुआयामी है। कार्यक्रम में कुलसचिव डा.आरके ठाकुर, डा.अजीत कुमार, डा.अमिता शर्मा, डा.ओम प्रकाश राय, डा.संजय कुमार, डा.प्रमोद कुमार, डा.वीरेंद्र चौधरी, डा.रमेश प्रसाद गुप्ता, डा. ललित किशोर, प्रो.अनिल कुमार ओझा, डा.सुनील कुमार, राघवेंद्र कुमार, राम कुमार, चंदन यादव, मुन्ना यादव आदि थे। मंच संचालन उप कुलसचिव उमाशंकर दास ने किया।

-----------------

शिक्षण और सामाजिक संस्थानों की ओर से भी मनी पुण्यतिथि : मुजफ्फरपुर : बाबा साहब की पुण्यतिथि पर शिक्षण व सामाजिक संस्थानों की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। आरडीएस कालेज में पुण्यतिथि पर संगोष्ठी हुई। डा.आंबेडकर की तस्वीर पर प्राचार्य डा.अमिता शर्मा, डा.नीलिमा झा, डा.सत्येंद्र सिंह, डा.रमेश प्रसाद गुप्ता, डा.राजीव कुमार, डा.नीलिमा झा, डा.सत्येंद्र कुमार सिंह, डा.रंजना कुमारी, डा.अनीता घोष, डा.अनीता सिंह, डा.तूलिका आदि ने माल्यार्पण किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सह संगठन मंत्री अजित उपाध्याय, एलएस कालेज के पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डा.राजेश्वर कुमार, डा.विजय कुमार, श्रीनिवास, गौरव त्रिवेदी, मधुबाला, डा.योगेंद्र उपाध्याय आदि ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। बच्चों के बीच लड्डू व पाठ्य सामग्री का वितरण : कल्याणी बारा हरिजन बस्ती में बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री, लड्डू, चाकलेट आदि का वितरण किया गया। इसमें अर्जुन गुप्ता, रणजीत कुमार, अभिषेक कुमार, जितेंद्र राम, विजय कुमार, नीलम देवी आदि थे। संत रविदास महासंघ की ओर से प्रदेश कार्यालय बखरी चौक पर डा.आंबेडकर की पुण्यतिथि पर जयमंगल राम, सत्येंद्र कुमार, राजेश राम, गौरी शंकर राम, हरिवंश राम समेत अन्य थे। जिला दलित सेना कार्यालय जनक नगर हरपुर आंबेडकर चौक पर महादलित बस्ती में बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर प्रो.अवधेश पासवान, हरिराम मिश्रा, विनोद बैठा, पंकज गुप्ता, नंदकिशोर भगत आदि थे। भारतीय अकलियत मोर्चा की ओर से श्रद्धांजलि देने वालों में अली अब्बास आब्दी, वाली हैदर, भारती चंदेश्वर पटेल, चंदेश्वर साहनी, देवनंदन सिंह कुशवाहा आदि थे। बिहार विचार मंच की ओर से पुण्यतिथि में साहित्यकार उषा किरण श्रीवास्तव, मोहन प्र.सिन्हा आदि थे। एक प्रयास मंच की ओर से कार्यक्रम में संजय रजक, प्रिस महतो, अमृता, अंशु आदि थे।

chat bot
आपका साथी