BRA Bihar University :आज से ऑनलाइन भर सकते हैं स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा फॉर्म, आवेदन करने से पूर्व ये बातें जरूर जान लें

BRA Bihar University 12 अक्टूबर तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि। सभी पेंडिंग रिजल्ट में हुआ सुधार विवि की वेबसाइट से देख सकते विद्यार्थी। फॉर्म भरने के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है। छात्रों को कॉलेज व विषय के नाम के साथ कोड भरना होगा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 11:59 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 11:59 AM (IST)
BRA Bihar University :आज से ऑनलाइन भर सकते हैं स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा फॉर्म, आवेदन करने से पूर्व ये बातें जरूर जान लें
फॉर्म भरा जाने के बाद आंकड़ों के आधार पर परीक्षा के विषय के ग्रुप बनाए जाएंगे।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। BRA Bihar University : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा फॉर्म भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। फॉर्म 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। इस बार फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि कुलपति ने फॉर्म भराने का आदेश दे दिया है। फॉर्म भरने के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है। छात्रों को कॉलेज व विषय के नाम के साथ कोड भरना होगा। परीक्षा फॉर्म भरा जाने के बाद आंकड़ों के आधार पर परीक्षा के विषय के ग्रुप बनाए जाएंगे। इस बार विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही मिल जाएगा।

पेंडिंग रिजल्ट में हुआ सुधार

टीडीसी पार्ट टू के दो हजार से अधिक पेंङ्क्षडग रिजल्ट को सुधार दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि देर रात तक इसे पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा। मंगलवार को विद्यार्थी सुधरा हुआ रिजल्ट देख सकेंगे। उन विद्यार्थियों के रिजल्ट में ही सुधार हुआ है, जिन्होंने ऑनलाइन रिपोर्ट की थी। बता दें कि पार्ट टू के 2130 विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंङ्क्षडग हो गया था। लॉकडाउन के कारण इसमें सुधार नहीं हो पा रहा था।

फॉर्म भरने को लेकर इन दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी :

- फॉर्म भरने से पूर्व छात्र के पास नवीनतम फोटो व स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर की कॉपी होनी जरूरी। फाइल साइज अधिकतम 100 केबी से कम होना चाहिए।

- छात्र के पास पार्ट वन व टू का अंकपत्र होना आवश्यक है। स्कैन किए गए फोटो व हस्ताक्षर का फॉर्मेट जेपीजी या पीएनजी होना चाहिए।

- विवि की वेबसाइट पर जाकर मेनू में दिए गए स्टेप पर क्लिक कर नाम, पंजीकरण संख्या, रॉल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी भरकर रजिस्ट्रेशन कराना है।

- इमेल आइडी पर लॉगिन के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

- इसी की सहायता से स्टेप टू के लिए छात्र लॉगिन करेंगे।

- लॉगिन के बाद बाएं तरफ मेनू में जाकर बेसिक इंफॉर्मेशन फिल करेंगे।

- स्टूडेंट््स अपना एकेडमिक इंफॉर्मेशन फीड कर उसे सेव करेंगे।

- पूरे परीक्षा फॉर्म को दोबारा चेक कर फाइनल सब्मिशन बटन पर क्लिक करेंगे। उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखकर संबंधित कॉलेज में उसी दिन या निर्देशानुसार जमा करेंगे।  

chat bot
आपका साथी