अतिक्रमित भूमि कराई खाली, फोरलेन बाईपास निर्माण प्रारंभ

रेवा रोड एनएच 722 के पकड़ी व पकोही खास के समीप सोमवार से न्यू हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच 77 के अ‌र्द्धनिíमत बाईपास का निर्माण शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 01:25 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 01:25 AM (IST)
अतिक्रमित भूमि कराई खाली, फोरलेन बाईपास निर्माण प्रारंभ
अतिक्रमित भूमि कराई खाली, फोरलेन बाईपास निर्माण प्रारंभ

मुजफ्फरपुर : रेवा रोड एनएच 722 के पकड़ी व पकोही खास के समीप सोमवार से न्यू हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच 77 के अ‌र्द्धनिíमत बाईपास का निर्माण शुरू हो गया। एनएचएआइ व निर्माण कंपनी के कर्मी ने मौके पर पहुंच खाली नहीं की गई भूमि को खाली कराना शुरू कर दिया। आसपास के घरों व पेड़ों को बुलडोजर से तोड़ा गया। विधि व्यवस्था की समस्या को लेकर एसडीएम पश्चिमी के निर्देश पर मड़वन सीओ सतीश कुमार, मोतीपुर सीओ अरविंद कुमार अजित, करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार व जिले से बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। हालाकि इस दौरान किसी तरह का कोई विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हुई। दिनभर एनएचएआइ व निर्माण कंपनी के अधिकारी के साथ स्थानीय प्रशासन मौजूद था। इस दौरान कुछ जगहों पर विरोध करने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए तत्काल घर का सामान खाली करवाते हुए तोड़ा। वहीं, एक- दो जगहों पर लोगों ने प्रशासन से आग्रह कर सामान खाली करने के लिए एक दो दिन का समय मागा। तब सीओ सतीश कुमार ने मंगलवार तक हर हाल में सामान खाली करने का आदेश दिया। नहीं करने पर बलपूर्वक खाली करने की चेतावनी दी। जानकारी हो कि लोगों की भूमि का अधिग्रहण कर मुआवजे का भुगतान भी कर दिया गया था। इसके बावजूद जगह खाली नहीं किया गया था। कई जगहों पर अतिक्रमण भी कर लिया गया था। प्रशासन की ओर से 11 अप्रैल तक खाली करने का डेडलाइन दी गई थी। अब प्रशासन किसी भी हालत में लोगों को समय देने को तैयार नहीं।

chat bot
आपका साथी