मनियारी में ट्रक से चार हजार लीटर शराब बरामद

मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच 28 स्थित मनियारी टोल प्लाजा के समीप से मनियारी पुलिस ने एक ट्रक शराब बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:30 AM (IST)
मनियारी में ट्रक से चार हजार लीटर शराब बरामद
मनियारी में ट्रक से चार हजार लीटर शराब बरामद

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच 28 स्थित मनियारी टोल प्लाजा के समीप से मनियारी पुलिस ने एक ट्रक शराब बरामद की। हालाकि पुलिस को देख चालक समेत धंधेबाज फरार हो गए। पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर व आसपास के चिह्नित शराब धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर मनियारी टोल प्लाजा के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी। पुलिस ने ट्रक को आते देख रोकना चाहा तो चालक समेत धंधेबाज ट्रक से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच की तो ट्रक पर विभिन्न ब्रांड की शराब लदी थी। मिलान करने पर चार हजार लीटर शराब पाई गई। बताया गया कि पंचायत चुनाव को लेकर शराब की बड़ी खेप मंगाई गई थी। इसके पकड़े जाने से धंधेबाजों में खलबली मची है। थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि ट्रक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मालिक व शराब धंधेबाजों को चिह्नित करते हुए उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

----------

चार बोतल शराब डिलीवरी करने निकला अधेड़ गिरफ्तार

नगर थाना के इमामगंज चांद कोठी के निकट चार बोतल शराब के साथ मिठनपुरा थाना के पीएनटी कालोनी के बजरंग प्रसाद गुप्ता (45) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह झोला में शराब की बोतल रखकर डिलीवरी देने निकला था। उसी समय वहां नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक नागेश्वर मंडल के नेतृत्व में गश्ती गाड़ी पहुंच गई। पुलिस गश्ती गाड़ी को देखकर वह भागने लगा। उसे खदेड़ कर पकड़ा गया। उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वह होम डिलीवरी करने निकला था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ नागेश्वर मंडल के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी