गोलीबारी व लूटपाट करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

विशेष पुलिस टीम ने दर्जनों लूट व छिनतई मामले में शामिल रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 01:39 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 01:39 AM (IST)
गोलीबारी व लूटपाट करने वाले चार शातिर गिरफ्तार
गोलीबारी व लूटपाट करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : विशेष पुलिस टीम ने दर्जनों लूट व छिनतई मामले में शामिल रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार देसी पिस्तौल, पांच गोली व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। उक्त जानकारी एसएसपी जयंत कांत ने दी। कहा कि पूछताछ में कई लूट की घटनाओं में इन सभी की संलिप्तता मिली है। सभी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। शीघ्र चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद की जाएगी।

बताया गया कि सरैया थाना क्षेत्र के ऐमा चूरा मिल के समीप से वाहन जांच के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें महुआ रसुलपुर उसती के राहुल कुमार, फकुली के रवि कुमार और सराय सिसौनी प्रबोधी के पंकज कुमार शामिल हैं। इन सभी के पास से तीन देसी पिस्तौल, तीन गोली, एक किलो चरस और एक बाइक बरामद की गई है। इन सभी का कई केसों में आपराधिक रिकार्ड है जिसमें हाजीपुर के सदर व भगवानपुर थाना में दो, सरैया थाने में तीन, वैशाली थाने में दो लूटपाट के केस, लालगंज में तीन लूट के मामले इन सभी पर दर्ज र्है। छापेमारी में सरैया थाना के रामविनोद यादव व अन्य शामिल थे। वहीं एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में मोतीपुर थाने की पुलिस ने मोतीपुर ओवरब्रिज के समीप से राहगीरों से लूटपाट व गोलीबारी करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मीनापुर पानापुर के रतन कुमार के रूप में हुई है। इसके पास से एक देसी पिस्तौल व दो गोली बरामद की गई है। एसएसपी ने कहा कि मोतीपुर व कांटी थाने में इसके विरुद्ध आ‌र्म्स एक्ट व लूटपाट के चार मामले दर्ज र्ह। पूछताछ में कई लूट की घटनाओं में इनकी संलिप्तता मिली है। साथ ही गिरोह में शामिल और अपराधियों की पहचान की गई है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

--------------

chat bot
आपका साथी