बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

विशेष पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:51 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:51 AM (IST)
बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने 
वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : विशेष पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसमें गैराज संचालक समेत चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके ठिकाने से चोरी की नौ बाइक बरामद की गई है। यह जानकारी डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने मीडिया को दी। बताया कि इन सभी के तार नेपाल के शातिरो से जुड़े हैं। पूछताछ में चोरों ने कबूल किया कि इंजन व चेसिस नंबर बदलकर वाहनों को खपाने काम करता था। अधिकतर को नेपाल में बेच देता था। पूछताछ में बाइक चोरी करने वाले गिरोह में शामिल और कई के नाम व ठिकाने का पता चला है जिसपर विशेष टीम विभिन्न जगहों पर कार्रवाई कर रही है। डीएसपी ने बताया कि हाल के दिनों में सिवाईपट्टी और इसके आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की लगातार घटनाएं हो रही थी। समीक्षा के दौरान डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष समेत अन्य को शामिल किया गया। इस बीच सूचना मिली कि सिवाईपट्टी स्थित एक गैराज में चोरी की बाइक को खपाने का काम किया जाता है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर वहां से चार शातिरों को पकड़ा। साथ ही वहां से चोरी की नौ बाइक जब्त की। गिरफ्तार आरोपितों में गैराज संचालक हरहियां के मोहम्मद हसीबुल अंसारी, सगहरि के शंभू कुमार, हरहियां का सुपेश कुमार और पैगंबरपुर का दिनेश कुमार शामिल हैं। पूछताछ में गिरोह में शामिल करीब दो दर्जन से अधिक चोरों के नाम बताए। इसमें शशि कुमार, प्रेम कुमार, मिठू कुमार, आफताब, आलम, आजाद, रजनीश समेत अन्य शामिल हैं। ये सभी उसी इलाके के हैं। इन सभी की गिरफ्तारी को कवायद की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि चोरी की गई बाइक को पहले गैराज में इंजन और चेचिस नंबर बदला जाता था। पंच करके नया नंबर डाला जाता था। फिर मोतिहारी और नेपाल में बेच देता था। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि छह महीने के भीतर 50 से अधिक बाइक विभिन्न इलाकों से चोरी कर बेची जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में करीब दो दर्जन से अधिक शातिर शामिल हैं। इसमें ज्यादातर कम उम्र के लड़के शामिल हैं। इनके द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन बाइक चोरी की जाती है।

chat bot
आपका साथी