पैक्स अध्यक्ष के पति की हत्या की साजिश में चार गिरफ्तार

जेल में बंद अपराधियों व शराब धंधेबाजों ने पिलखी पैक्स अध्यक्ष के पति बबलू त्रिवेदी की हत्या की साजिश रची थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 01:49 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 01:49 AM (IST)
पैक्स अध्यक्ष के पति की हत्या
की साजिश में चार गिरफ्तार
पैक्स अध्यक्ष के पति की हत्या की साजिश में चार गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जेल में बंद अपराधियों व शराब धंधेबाजों ने पिलखी पैक्स अध्यक्ष के पति बबलू त्रिवेदी की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए एडवांस देकर बेगूसराय से दो शूटरों को बुलाया गया था। इस बीच पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली कि कुछ अपराधी मिठनपुरा पीएंडटी रोड दुर्गा स्थान स्थित एक भवन में जुटे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चार अपराधियों को दबोच लिया। इनके पास से एक किलो गांजा, दो कट्टा व गोली की बरामदगी हुई। बदमाशों की पहचान मिठनपुरा चौक के मनोज कुमार, जेल में बंद खालिद हसन का भांजा बरुराज रामपुरवा अरवास के मनौव्वर हसन, आमगोला के दीपांशु श्रीवास्तव व चतुर्भुज स्थान के गोलू उर्फ दिलशाद के रूप में हुई। इसके अलावा और अन्य की भी संलिप्तता सामने आई है, जिसमें सुजीत व खालिद हसन वर्तमान में केंद्रीय कारा में बंद है। मौके से फरार बेगूसराय निवासी शूटर सुमित कुमार और कुंदन कुमार है। पूछताछ के बाद चार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में मिठनपुरा थाने में आ‌र्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें गिरफ्तार चार आरोपितों के अलावा जेल में बंद दोनों बंदी, शूटर सुमित, कुंदन कुमार व भारत भूषण उर्फ फौजी उर्फ निक्कू को भी आरोपित किया गया है। छापेमारी टीम में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, मिठनपुरा थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। शराब का विरोध करने के कारण रची साजिश : पुलिस का कहना है कि जेल में बंद सकरा विशनपुर बघनगरी के सुजीत कुमार शराब का धंधेबाज है। पिलखी पैक्स अध्यक्ष के पति शराब की उसके द्वारा खेप उतरवाने का विरोध करते थे। कई बार खेप पकड़ी भी गई। साथ में गिरफ्तारी भी हुई। इसके कारण जेल में बंद बंदी बरुराज रामपुरवा अरवारा के खालिद हसन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। उसने मनोज को हत्या के लिए दो लाख रुपये एडवांस दिए थे। इसके बाद बेगूसराय के शूटर को बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि जेल में बंद दोनों आरोपितों को मामले में रिमांड किया जाएगा। इसके लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। फरार शूटरों को दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है।

----------

chat bot
आपका साथी