पैक्स निर्वाचन में साढ़े चार हजार कर्मियों की लग सकती ड्यूटी

आगामी पैक्स चुनाव संचालन के लिए तकरीबन साढ़े चार हजार कर्मियों की आवश्यकता महसूस की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 02:32 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:14 AM (IST)
पैक्स निर्वाचन में साढ़े चार हजार कर्मियों की लग सकती ड्यूटी
पैक्स निर्वाचन में साढ़े चार हजार कर्मियों की लग सकती ड्यूटी

मुजफ्फरपुर। आगामी पैक्स चुनाव संचालन के लिए तकरीबन साढ़े चार हजार कर्मियों की आवश्यकता महसूस की गई है। हालांकि अभी यह तय होना बाकी है कि एक चरण में तैनात कर्मी को दूसरे चरण में बदल दिया जाए अथवा नहीं। अगर कर्मियों को नहीं बदला जाता है तो तो संख्या कम हो सकती है। शुक्रवार को विभिन्न कोषांगों की बैठक अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आलोक कुमार, महमूद आलम, दीनबंधु, सुरेंद्र कुमार अलबेला तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

बैठक में चर्चा हुई कि नौ दिसंबर से 17 दिसंबर तक होने वाले मतदान के साथ ही एक दिन के अंतराल से मतगणना भी होनी है। ऐसे में अभी कार्मिक, वाहन एवं आदर्श चुनाव संहिता कोषांगों की सक्रियता पर विशेष जोर दिया गया।

प्रखंड से लेकर जिले तक में पैक्स निर्वाचन के लिए वाहनों की मांग पर भी चर्चा हुई। फिलहाल सभी बीडीओ को अपने प्रखंड में आकलन करने के साथ ही अपने स्तर पर इसकी व्यवस्था करने को कहा गया है। इस बारे में अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है।

मतदान कराने वाले कर्मियों को ट्रेनिंग देने तथा डिजिटल फोटोग्राफी की भी चर्चा हुई। मतदान के दौरान सभी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी।

प्रखंड वार मतदाताओं की संख्या

मुशहरी - 27366, सकरा - 36646, मीनापुर 64,461, सरैया - 50625, गायघाट - 51,701, मड़वन -21873, मोतीपुर -49277, कांटी - 26487, बोचहां -34675, औराई - 29203, बंदरा - 13970, कुढ़नी - 61544, कटरा -33662, पारू - 46्र442, मुरौल - 11031, साहेबगंज 35075 कुल 693217 मतदाता हैं।

chat bot
आपका साथी