Bihar Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मधुबनी में 4515 उम्मीदवारों ने पेश की दावेदारी

Panchayat Election रहिका प्रखंड से विभिन्न पदों के लिए 1952 एवं पंडौल प्रखंड से 2563 ने भरा नामांकन का पर्चा रहिका में नामांकन दर्ज करने वालों में 949 महिलाएं एवं 1003 पुरुष उम्मीदवार शामिलपंडौल में नामांकन दर्ज करने वालों में 1250 महिलाएं एवं 1313 पुरुष उम्मीदवार शामिल।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:34 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:34 AM (IST)
Bihar Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मधुबनी में 4515 उम्मीदवारों ने पेश की दावेदारी
मधुबनी में पंचायत चुनाव की चल रही तैयारी तैयारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मधुबनी, जासं। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की समय सीमा समाप्त हो गई है। मंगलवार से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई। यह जांच 16 सितंबर तक चलेगी। उसी दिन नाम वापसी का भी अंतिम दिन है। हालांकि, नामांकन के अंतिम दिन तक दूसरे चरण के लिए मधुबनी जिला में कुल 4515 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर दी है। बता दें कि दूसरे चरण में जिला के दो प्रखंडों रहिका व पंडौल में चुनाव होने हैं। यह जिला के लिए पहला चरण होगा। रहिका प्रखंड से विभिन्न पदों के लिए 1952, जबकि पंडौल प्रखंड के लिए 2563 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।

रहिका में 949 महिलाओं ने किया नामांकन 

रहिका प्रखंड के अंतर्गत जिला परिषद के लिए कुल 27 नामांकन हुए हैं। इनमें 18 महिलाएं एवं नौ पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, मुखिया पद के लिए 98 महिलाओं व 78 पुरुषों समेत कुल 176 नामांकन दर्ज किए गए हैं। सरपंच पद के लिए 63 महिलाएं एवं 60 पुरूषों समेत कुल 123 नामांकन, पंचायत समिति पद के लिए 83 महिलाएं एवं 109 पुरुषों समेत कुल 192 नामांकन, वार्ड सदस्य पद के लिए 442 महिला एवं 537 पुरुष समेत 979 नामांकन और पंच पद के लिए 245 महिलाएं व 210 पुरुषों समेत कुल 455 नामांकन दर्ज किए गए हैं। इस प्रकार, रहिका प्रखंड में नामांकन दर्ज करने वालों में 949 महिलाएं एवं 1003 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।

पंडौल में 1250 महिलाओं ने किया नामांकन

पंडौल प्रखंड के अंतर्गत जिला परिषद के लिए कुल 44 नामांकन हुए हैं। इनमें 18 महिलाएं एवं 26 पुरूष उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, मुखिया पद के लिए 110 महिलाएं व 119 पुरूष समेत कुल 229 नामांकन दर्ज किए गए हैं। सरपंच पद के लिए 60 महिलाएं व 69 पुरुष समेत कुल 129 नामांकन, पंचायत समिति पद के लिए 106 महिलाएं व 119 पुरुष समेत कुल 225 नामांकन, वार्ड सदस्य पद के लिए 677 महिलाएं व 736 पुरुष समेत कुल 1413 नामांकन और पंच पद के लिए 279 महिलाएं व 244 पुरुष समेत कुल 523 नामांकन दर्ज किए गए हैं। इस प्रकार, पंडौल प्रखंड में नामांकन दर्ज करने वालों में 1250 महिलाएं एवं 1313 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी