मुआवजे को लेकर शव के साथ सड़क जाम

गायघाट थाना क्षेत्र के बेरूआ एनएच 57 के किनारे मंगलवार की शाम एक युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 01:35 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 01:35 AM (IST)
मुआवजे को लेकर शव के साथ सड़क जाम
मुआवजे को लेकर शव के साथ सड़क जाम

मुजफ्फरपुर : गायघाट थाना क्षेत्र के बेरूआ एनएच 57 के किनारे मंगलवार की शाम एक युवक की मौत हो गई। मुआवजे की माग को लेकर ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घटे तक शव के साथ एनएच जाम कर दिया। मृतक बेरूआ निवासी सौदागर पासवान का 32 वर्षीय पुत्र गौरी पासवान बताया गया है। उसके सिर के बाल झुलसे व गहरे घाव का जख्म था। स्वजनों के अनुसार वह मंगलवार की शाम मछली पकड़ने गया था जो देर रात तक घर नहीं लौटा। रात भर खोजबीन की गई, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। लोग आशका जता रहे हैं कि अचानक हुई वर्षा व ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई। सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने एनएच के किनारे आधा पानी व आधा सूखे में शव पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मृतक के स्वजनों को मुआवजे की राशि को लेकर एनएच जाम पर डटे रहे। मुखिया पति सत्येंद्र नारायण उर्फ खदेरन सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क से जाम हटवाया। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं युवक की मौत ठनका गिरने से हुई प्रतीत हो रही है।

मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत

गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग में मछली पकड़ने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जारंग जनक सिंह टोला निवासी चंद्गिका राम के 27 वर्षीय पुत्र उमेश राम के रूप में हुई है। मृतक के स्वजनों ने बताया कि वह मंगलवार की शाम घर से मछली पकड़ने गाव के मन में गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। आशका को देखते हुए सुबह स्वजनों ने मुखिया मनीष भारद्वाज को सूचना दी। उन्होंने ने अपने स्तर से गोताखोरों को बुलवा पानी में खोजबीन शुरू कराई। मुखिया ने बताया कि तीन- चार घटे की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से उसका शव बरामद किया गया। सूचना पर पहुंचे एएसआइ हरिकिशोर साह ने शव को पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेजा।

chat bot
आपका साथी