कोरोना काल में बोचहां विधायक ने दिखाई मानवता

कोरोना की इस त्रासदी में बोचहा विधायक मुसाफिर पासवान ने मानवता का परिचय दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 01:27 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 01:27 AM (IST)
कोरोना काल में बोचहां विधायक ने दिखाई मानवता
कोरोना काल में बोचहां विधायक ने दिखाई मानवता

मुजफ्फरपुर : कोरोना की इस त्रासदी में बोचहा विधायक मुसाफिर पासवान ने मानवता का परिचय दिया है। कोरोना मरीजों व उनके अटेडेंट को सुबह- शाम का भोजन अपने खर्चे से एसकेएमसीएच भेज रहे हैं। यह भी देख रहे कि खाना पीड़ित तक पहुंच रहा है या नहीं। खाना का मेनू शाकाहारी के लिए रोटी, दाल, सब्जी पनीर और मासाहारी मरीजों के लिए मछली, चावल, रोटी सलाद दोनों तरह के खाना में शामिल है। वहीं, अहियापुर इलाके में जो परिवार कोविड पॉजिटिव है और जिनके घर से कोई भी दवा लाने वाला नहीं है, वैसे परिवारों के लिए भी विधायक ने व्यवस्था की है। इस संबंध में विधायक पुत्र व समाजसेवी अमर पासवान ने बताया कि इस व्यवस्था पर प्रतिदिन 35 से 40 हजार का खर्च आ रहा है। अपने पाच लोगों को यह जिम्मेवारी दी है कि जहा से फोन पर सूचना मिले कि दवा लाने वाला नहीं है, तुरंत एक आदमी जाकर पर्ची लेकर दवा खरीद कर पहुंचा देता है। जिनके पास पैसा है वे दे भी देते हैं और जिनके पास उपलब्ध नहीं है नहीं देते हैं। हालांकि किसी से पैसे नहीं मांगे जाते। दवा वितरण का कार्य मुकेश कुमार देख रहे हैं। उनका सहयोग प्रमोद कुमार, ओमप्रकाश, संजय कुमार एवं इंदेश्वर पासवान कर रहे हैं। इस संबंध में विधायक ने बताया कि कोरोना ने यह दिखा दिया कि दुनिया में कोई किसी का नहीं। जैसा कर्म करेगा परिणाम उसी के अनुरूप मिलेगा। जनता ने जिस उम्मीद से मुझे चुनकर जिम्मेवारी सौंपी है, उनकी उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं।

chat bot
आपका साथी