समस्तीपुर मंडल के तीन रेलखंडों के ट्रैक व पुलों पर पहुंचा बाढ़ का पानी

बारिश से बुधवार को समस्तीपुर में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा दरभंगा-सीतामढ़ी व सहरसा-मानसी रेलखंडों पर स्थित छह रेल पुलों के पास बाढ़ का पानी पहुंच गया। इससे सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इन रेलखंडों पर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित व आंशिक समापन किया गया। स्थिति सामान्य होते ही सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित मार्ग से चलेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 02:19 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:11 AM (IST)
समस्तीपुर मंडल के तीन रेलखंडों के ट्रैक व पुलों पर पहुंचा बाढ़ का पानी
समस्तीपुर मंडल के तीन रेलखंडों के ट्रैक व पुलों पर पहुंचा बाढ़ का पानी

मुजफ्फरपुर। बारिश से बुधवार को समस्तीपुर में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा, दरभंगा-सीतामढ़ी व सहरसा-मानसी रेलखंडों पर स्थित छह रेल पुलों के पास बाढ़ का पानी पहुंच गया। इससे सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इन रेलखंडों पर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित व आंशिक समापन किया गया। स्थिति सामान्य होते ही सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित मार्ग से चलेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य रेलमार्ग के बीच तीन रेल पुल और दरभंगा-सीतामढ़ी रेलमार्ग पर कमतौल व जोगियारा स्टेशन के बीच एक पुल पर बाढ़ का पानी ऊपर से बह रहा है। इसी तरह सहरसा-मानसी रेलखंड पर कोपरिया से बदलाघाट के बीच दो रेल पुलों के पास भी बाढ़ का पानी है। समस्तीपुर-मुक्तापुर के बीच रेल पुल संख्या एक व हयाघाट-थलवारा के बीच पुल संख्या 16 व 17 पर पानी है। इसी तरह सहरसा-मानसी रेलखंड पर कोपरिया से बदलाघाट के बीच रेलपुल संख्या 47 व 50 के निकट तथा कमतौल-जोगियारा के बीच स्थित रेलपुल संख्या 18 के पास भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। स्थिति सामान्य होते ही ट्रेनों का परिचालन यथाशीघ्र इन मार्गो पर शुरू किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में रेलवे ट्रैक व पुलों की दिन-रात पेट्रोलिग की जा रही है।

बदले मार्ग से चलीं स्पेशल ट्रेनें : बाढ़ के चलते समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर बुधवार को परिवर्तित मार्ग से ट्रेनें दौड़ीं। वहीं, कई का आंशिक समापन किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर बाढ़ का पानी आने से कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। वहीं, कुछ का आंशिक समापन किया गया।

इन ट्रेनों के मार्ग किए गए परिवर्तित : दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग दरभंगा- समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बजाय दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

दरभंगा पहुंचने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी।

अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बजाय दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा पहुंचेगी।

दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई गई।

इन ट्रेनों का किया गया आंशिक समापन : जयनगर से चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। लोकमान्तिलक टर्मिनल से चलने वाली 01061 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल समस्तीपुर मे आकर रुक जाएगी। दरभंगा से चलने वाली 01062 दरभंगा- लोकमान्यतिलक टर्मिनल स्पेशल दरभंगा के बदले समस्तीपुर से लोकमान्यतिलक टर्मिनल के लिए चलेगी।

chat bot
आपका साथी