मुजफ्फरपुर में राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच शातिर गिरफ्तार

लूट का 40 हजार रुपये एक कटटा कुरियर कंपनी के लड़के से लूटा गया सामान बरामद। पूछताछ में गिरोह में शामिल और कई की हुई पहचान स्पीडी ट्रायल से दिलाई जाएगी सजा। ग्रामीणों के सहयोग से एक अपराधी बरूराज सोनवर्षा के अविनाश कुमार को दबोच लिया गया था।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:41 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:41 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच शातिर गिरफ्तार
एएसपी ने कहा लूटपाट की कई घटनाओं में इन सभी की संलिप्तता सामने आई है।

मुजफ्फरपुर, जासं। विशेष पुलिस टीम ने राहगीरों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट का 40 हजार रुपये, एक कटटा, कुरियर कंपनी के लड़के से लूटे गए कपड़े व अन्य सामान बरामद किए गए। उक्त जानकारी एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने दी। कहा कि अपराधियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। शीघ्र चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद की जाएगी। बताया कि तीन दिन पूर्व पकड़ी पचभिडिय़ा के समीप कुरियर कंपनी के लड़के से दो बाइक सवार अपराधियों द्वारा हथियार के भय पर 20 हजार नकदी व कुरियर का सामान लूट लिया गया था। मामले में बरूराज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस घटना के पर्दाफाश के लिए विशेष टीम कार्रवाई में जुटी थी। 

इसी बीच 12 मई को बोरिंग चौक नहर बांध के समीप लवकुश कुमार के साथ 50 हजार रुपये लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया। शोरगुल पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से एक अपराधी बरूराज सोनवर्षा के अविनाश कुमार को दबोच लिया गया था। उसके पूछताछ पर विशेष पुलिस टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर और चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन सभी की पहचान बरूराज कमालपुर के सुबोध कुमार, अहिरौलिया के शैलेंद्र ठाकुर, छत्रपटटी के उमेश कुमार व सोनवर्षा के अविनाश कुमार पटेल के रूप में हुई है। छापेमारी टीम में मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, बरूराज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। एएसपी ने कहा लूटपाट की कई घटनाओं में इन सभी की संलिप्तता सामने आई है। जिन सभी में रिमांड किया जाएगा। साथ ही पूछताछ में गिरोह में शामिल कई की पहचान की गई है, जिनपर नकेल कसने की कवायद की जा रही है।  

chat bot
आपका साथी