पोखर में डाला जहर, लाखों की मछलियां मरीं

बोचहां थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव स्थित एक पोखर में जहर डाल देने से करीब 10 लाख की मछलियां मर गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 01:06 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 01:06 AM (IST)
पोखर में डाला जहर, लाखों की मछलियां मरीं
पोखर में डाला जहर, लाखों की मछलियां मरीं

मुजफ्फरपुर : बोचहां थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव स्थित एक पोखर में जहर डाल देने से करीब 10 लाख की मछलियां मर गई। पीड़ित मत्स्य पालक अशोक सहनी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की छानबीन की। उसने पुलिस को बताया कि उसने जहर डालते देखा तो उसे पकड़ना चाहा, लेकिन वे भाग गए। उसके घर जाकर शिकायत की तो उसे वहां से भगा दिया। उसने गांव के ही सत्य नारायण साह के अलावा उसके दोनों पुत्र पंकज कुमार, अंकज कुमार और पत्नी किरण देवी पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माग की। पोखर के समीप मिले जहर का पैकेट भी पुलिस को दिखाया। बता दे कि पीड़ित 15 हजार रुपये सालाना किराये पर पोखर लेकर मत्स्यपालन करता है जिससे उसके परिवार का जीविकोपार्जन होता है।

सेविका चयन की आमसभा में हंगामा, मारपीट

कुढ़नी प्रखंड की किशुनपुर मोहिनी पंचायत के वार्ड 11 में सेविका चयन को लेकर आमसभा हुई जिसमें वार्ड सदस्य अनामिका कुमारी अनुपस्थित थीं। जबकि उनके प्रतिनिधि प्रवीण कुमार मौजूद थे। पर्यवेक्षिका अंजिता कुमारी द्वारा आमसभा की कार्यवाही पंजी पर वार्ड सदस्य का हस्ताक्षर जरूरी होने की बात कहने पर विवाद व मारपीट होने लगी जिसमें वार्ड प्रतिनिधि जख्मी हो गए। जख्मी ने थाने में लिखित शिकायत कर जमीन कमतौल निवासी टुनटुन कुमार, रीना देवी, संजय कुमार, सुधा देवी, रामस्वरूप सिंह पर मारपीट करने, छिनतई करने का आरोप लगाया है। मनियारी : हरपुर बलरा पंचायत के आगनबाड़ी केंद्र संख्या 438 पर सहायिका चयन को शिवमंदिर प्रागण में आमसभा हुई।.पर्यवेक्षिका सविता कुमारी ने वार्ड सदस्य बबिता देवी की मौजूदगी में चयन प्रकिया शुरू की।.आवेदिका सुप्रिया कुमारी ने कोरम पूरा करने के लिए मौजूद ग्रामीणों से रजिस्टर में हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। हंगामे को देख पर्यवेक्षिका ने चयन स्थगित कर दिया।

chat bot
आपका साथी