तुर्की में खुला सूबे का पहला रिसोर्स स्कूल सेंटर

इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय तुर्की में सूबे का पहला रिसोर्स स्कूल सेंटर(कैंपस स्कूल)का शुभारंभ गुरुवार को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:16 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:16 AM (IST)
तुर्की में खुला सूबे का पहला रिसोर्स स्कूल सेंटर
तुर्की में खुला सूबे का पहला रिसोर्स स्कूल सेंटर

मुजफ्फरपुर : इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय तुर्की में सूबे का पहला रिसोर्स स्कूल सेंटर(कैंपस स्कूल)का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। मौके पर आरडीडीई जे. झा ने कहा कि यह कैंपस राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 के तहत खोला गया है। इसके अधीन तुर्की पंचायत अंतर्गत स्थित सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालय ,आगनबाड़ी केंद्रों को लाभ मिलेगा। आने वाले दिनों में सभी पंचायतों में भी एक एक रिसोर्स सेंटर खोला जाएगा। कैंपस स्कूल (रिसोर्स सेंटर )के प्रधानाध्यापक अधीनस्थ विद्यालयों के संसाधन उपलब्ध कराएंगे। कैंपस स्कूल खोलने का मुख्य उद्देश्य 3 वर्ष से 28 वर्ष के स्कूली बच्चों का सर्वागीण विकास करना है। कैंपस स्कूल के प्रधानाध्यापक यह देखेंगे कि किस विद्यालय में संसाधन की कमी है, कहा शिक्षकों की कमी है। मोतिहारी के डीईओ संजय कुमार झा ने कहा कि शिक्षक जब भी वर्ग में जाएं ,उससे पहले स्वयं तैयारी कर के बच्चों के पढ़ाएं। इतना ही नहीं बोर्ड के समीप विश्व, भारत, बिहार, जिला एवं प्रखंड का नजरी मैप भी रखें। मौके पर डीपीओ अमरेंद्र पाडेय, डायट के प्राचार्य, प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी उत्तम प्रसाद, कुढ़नी के बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश किशन, तुर्की उच्च विद्यालय के प्राचार्य राहुल कुमार रंजन,समेत तुर्की पंचायत के सभी विद्यालयों के एचएम मौजूद थे।

प्रधान डाकघर के डिप्टी पोस्ट मास्टर को दी विदाई

प्रधान डाकघर के डिप्टी पोस्ट मास्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव को गुरुवार को समारोह में विदाई दी गई। अध्यक्षता सीनियर पोस्टमास्टर नंद किशोर साहू ने की। उन्होंने कहा कि सुनील ने हमेशा विभाग व कर्मियों के हित में कार्य किया। मौके पर राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी के राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रेरित कुमार, राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन के प्रांतीय सचिव अजय कुमार, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मुजफ्फरपुर शाखा के वरीय प्रबंधक अविनाश कुमार, राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम नारायण, नीरज बादशाह, डिप्टी पोस्टमास्टर एचसीएल करण, दीनानाथ प्रसाद साह, संजीव कुमार, कुंदन कुमार, रंजन कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी